गुड़गांव शीतला माता का भवन कुतुब मीनार से भी ऊंचा होगा। इसकी ऊंचाई 75 मीटर होगी जबकि कुतुब मीनार की ऊंचाई 73 मीटर है। नगर निगम ने मंदिर क...
गुड़गांव शीतला माता का भवन कुतुब मीनार से भी ऊंचा होगा। इसकी ऊंचाई 75 मीटर होगी जबकि कुतुब मीनार की ऊंचाई 73 मीटर है। नगर निगम ने मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। यहां मुख्य भवन के बेसमेंट की खुदाई का काम शुरू हो गया है। 2 साल में यह भवन पूरा होगा। पहले फेज में इसके निर्माण पर 70 करोड़ से अधिक रुपये खर्च होंगे। इसे लेकर इसी साल टैंडर के बाद वर्क ऑर्डर जारी किए गए थे। अगले फेज में मंदिर के चारों ओर की कंस्ट्रक्शन के अलावा सामने वाली पार्किंग सहित अन्य कार्यों को शुरू किया जाएगा। मंदिर निर्माण पर आएगी 200 करोड़ से अधिक की लागत शीतला माता मंदिर का भवन काफी पुराना होने के कारण पिछले साल इसे तोड़ने का काम शुरू हुआ था। इस साल की शुरुआत में इसे तोड़कर माता की मूर्ति की स्थापना मुंडन भवन में की गई। यहां से मुंडन भवन को साइड में शिफ्ट किया गया। मंदिर निर्माण पर 200 करोड़ से अधिक खर्च होंगे। लेकिन अभी पहले फेज का काम शुरु हुआ है। इसमें माता का मुख्य भवन बनेगा, जहां पर मूर्ति स्थापना होगी। पहले फेज में 70 करोड़ होंगे खर्च यह भवन 75 मीटर ऊंचा होगा। इसे 3 मंजिला बनाया जाएगा। बेसमेंट के अलावा ग्राउंड, फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड फ्लोर तक यह भवन होगा। नगर निगम के ईएक्सईएन विशाल गर्ग ने बताया कि शीतला माता मंदिर के भवन निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। यहां पर बेसमेंट की खुदाई का काम शुरू हुआ है। पहले फेज में भवन निर्माण पर 70 करोड़ के करीब खर्च किए जाएंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FL0RxE
https://ift.tt/3mY3HXs
No comments