Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट उपचुनाव 2021: पार्टी नहीं प्रत्याशी देखकर वोट देती है यहां की जनता

दरभंगा बिहार में जिन दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें से एक दरभंगा जिले का है। इस सीट पर एनडीए की ओर से जेडीयू ने अमन भूषण हजा...

दरभंगा बिहार में जिन दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें से एक दरभंगा जिले का है। इस सीट पर एनडीए की ओर से जेडीयू ने अमन भूषण हजारी को मैदान में उतारा है। वहीं महागठबंधन में प्रमुख घटक दल कांग्रेस को नाराज कर आरजेडी ने गणेश भारती को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि आरजेडी ने गठबंधन धर्म को ब्रेक किया है तो अब वह भी अपना प्रत्याशी कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से उतारेंगे। इसके अलावा लोकजनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान गुट ने भी इस सीट से प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट बिहार सरकार में मंत्री संजय कुमार झा के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है। माना जाता है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां से जेडीयू प्रत्याशी को जीत दिलाने में संजय झा ने अहम रोल निभाया था। आइए दरभंगा जिले का कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट का वोट गणित समझने की कोशिश करते हैं। विधानसभा चुनाव 2020 में कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से मैदान में कुल 16 प्रत्याशी थे। इस सीट पर दो लाख 50 हजार 786 वोटर हैं। 2020 के चुनाव में यहां एक लाख 36 हजार 481 मतदाताओं ने भाग लिया था, यानी यहां 54.42 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस सीट से जेडीयू के प्रत्याशी शशिभूषण हजारी ने 53980 वोट (39.55 प्रतिशत) हासिल कर जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अशोक कुमार को 46758 वोट (34.26 प्रतिशत) वोट मिले थे। इस सीट पर तीसरे स्थान पर एलजेपी की पूनम कुमारी रहीं, जिनको 13362 मत (9.79 प्रतिशत) वोट मिला था। निर्दलीय कामेश्वर राम को 3,864, निर्दलीय 3,489 को, एलजेपीएस के लाल मोहर सदा को 2,117 वोट, आरएलएसपी के लक्ष्मी पासवान को 2,060 वोट मिले थे। इससे पहले कुशेश्वरस्थान से शशि भूषण 2010 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे। 2015 में पार्टी बदलकर जेडीयू में आ गए। महागठबंधन ने टिकट दिया और भूषण ने एलजेपी के मृणाल पासवान को 18 हजार वोट के अंतर से हराया। इस बार शशि भूषण के आगे चुनौती बड़ी है क्‍योंकि स्‍थानीय लोग कई बार गुस्‍से का प्रदर्शन कर चुके हैं। एक बार उन्‍हें बंधक तक बना लिया गया था।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3oAggL4
https://ift.tt/3a50wHF

No comments