Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पीएम मोदी से पहले हेमंत सरकार ने किया 27 ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन, तो भड़की बीजेपी ने क्या कहा जानिए...

रवि सिन्हा, रांची झारखंड में बुधवार को 19 जिलों के 27 पीएसए ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि 7...

रवि सिन्हा, रांची झारखंड में बुधवार को 19 जिलों के 27 पीएसए ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री देशभर में पीएम केयर्स फंड से बने सभी पीएसए प्लांट का उद्घाटन करने वाले थे। लेकिन उससे एक दिन पहले ही इन ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर सरकार ने कार्यक्रम को हाईजैक करने का प्रयास किया है। पीएसए प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम को हेमंत सरकार ने किया हाईजैक : BJP बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार को विकास कार्यक्रमों से कुछ भी लेना-देना नहीं है। यह सरकार केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की फिराक में लगी रहती है। इसका ताजा उदाहरण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से पीएम केयर फंड से सभी जिलों में स्थापित ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन किया जाना है। उन्होंने कहा कि जब 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री की ओर से पूरे देश में स्थापित ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन निर्धारित है। फिर मुख्यमंत्री की यह जल्दबाजी- 'माल महाराज का, मिर्जा खेले होली' की कहावत को चरितार्थ करता है। पीएम केयर फंड पर सवाल उठाने को लेकर भी हेमंत सरकार को घेरा बीजेपी नेता ने कहा कि जनता को याद है कि ये वही लोग हैं जिन लोगों ने पीएम केयर फंड पर सवाल उठाए थे। केंद्र सरकार को पानी पी-पी कर कोस रहे थे। इसके पहले भी मुख्यमंत्री ने भारत सरकार की पहल से झारखंड से रवाना होने वाली ऑक्सिजन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अपनी पीठ थपथपाई थी। सीएम की अनुपस्थिति में स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऑनलाइन उद्घाटन इससे पहले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बुधवार को सदर अस्पताल रांची में 100 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले पीएसए ऑक्सिजन प्लांट का शुभारंभ किया। उसके बाद राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची (रिम्स) में मुख्यमंत्री ने वहां स्थापित कोबास 6800 मशीन का भी उद्घाटन किया। हालांकि, रिम्स में आयोजित मुख्य समारोह में हेमंत सोरेन नहीं पहुंचे और उनकी गैर मौजूदगी में ही स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के 19 जिलों में बने 27 पीएसए ऑक्सिजन प्लांट का ऑनलाइन शिलान्यास किया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DhyF3j
https://ift.tt/3oCqFWu

No comments