आकाश कुमार, औरंगाबाद बिहार के औरंगाबाद में रिमांड होम से 33 बाल कैदी फरार हो गए। एक साथ 33 बाल कैदियों के फरार होने की घटना से यहां अफरा-...
आकाश कुमार, औरंगाबाद बिहार के औरंगाबाद में रिमांड होम से 33 बाल कैदी फरार हो गए। एक साथ 33 बाल कैदियों के फरार होने की घटना से यहां अफरा-तफरी मच गई। मामला जिला मुख्यालय से सटे बभंडीह स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी का है, जहां से ये बाल कैदी फरार हुए हैं। इससे पहले बाल कैदियों ने यहां तोड़फोड़ भी की थी। प्लेस ऑफ सेफ्टी से फरार हुए 33 किशोर, मच गई अफरातफरीघटना को लेकर मुफस्सिल थाने में केस दर्ज कर लिया गया है, साथ ही आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी गई है। खाना नहीं मिलने की शिकायत करते हुए बाल कैदियों ने कल शुक्रवार को भी जमकर हंगामा मचाया था। बीते शुक्रवार को औरंगाबाद के बभंडीह स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी में बाल कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया था। पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया था। एक दिन पहले खाने को लेकर कैदियों ने की थी तोड़-फोड़पुलिस पर पथराव के बाद काफी तोड़फोड़ की गई। जिसमें कई कुर्सियां टूट गईं और बिजली के मीटर को भी बाल कैदियों ने उखाड़कर फेंका था। घटना के संबंध में बताया गया कि खाना देर से मिलने के कारण उन्होंने ये उत्पात मचाया। कैंपस से बाहर निकलकर परिसर में रखी कुर्सियां तोड़ डाली थी। वहीं, परिसर में रखे जेनरेटर को भी उलट दिया था। ऐसे पुलिस ने हंगामे को कराया था शांत इस दौरान जब ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब उन्हें शांत कराने की कोशिश की तो बाल कैदियों ने उन पर पथराव भी कर दिया था। हंगामे की सूचना पर एसडीएम विजयंत कुमार और एसडीपीओ गौतम शरण ओमी दल-बल के साथ सेफ्टी पैलेस पहुंचे थे। उन्होंने किसी तरह बच्चों को समझाया और फिर खाना खिलाया था। लेकिन आज शनिवार को अचानक प्लेस ऑफ सेफ्टी से 33 बाल कैदी फरार हो गए। इससे पहले आरा में भी रिमांड होम से 10 कैदी फरार हुए हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3mSIOgo
https://ift.tt/3FLkJRc
No comments