Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Road News : बिहार के उग्रवाद प्रभावित तीन जिलों में 200 करोड़ से ज्यादा की सड़कें, केंद्र ने दी मंजूरी

पटना बिहार के उग्रवाद प्रभावित तीन जिलों औरंगाबाद, गया और बांका जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इन जिलों की सात सड़कों को लेकर केंद्री...

पटना बिहार के उग्रवाद प्रभावित तीन जिलों औरंगाबाद, गया और बांका जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इन जिलों की सात सड़कों को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इन्हें बनाने में कुल 210 करोड़ रुपयों की लागत आएगी। इस योजना के अंतर्गत औरंगाबाद में 5, गया-बांका में 3-3 पैकेज शामिल हैं। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसको लेकर केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए आभार प्रकट किया है। दो लेन की भी बनेंगी सड़कें- मंत्री मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वैसे रोड जो ग्रामीण विकास विभाग के अंदर आते हैं, दो लेन वाली सड़कों में बदलना है। इन सड़कों के निर्माण से उन क्षेत्रों के आर्थिक विकास में सहायता मिलेगी, साथ ही सामाजिक विकास के लिए चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं को उन इलाकों में पहुंचाने में मदद मिलेगी। अब तक बिहार में सड़क पर बहुत काम- नितिन नवीन मंत्री नितिन नवीन के मुताबिक 2017-2018 से अबतक कुल 127 सड़कों के निर्माण की स्‍वीकृति मिली है, जिसमें लगभग 76 पुल भी शामिल हैं। अबतक 43 सड़कों और 13 पुलों का निर्माण हो चुका है। इसमें केंद्रांश के रूप में 1221.63 करोड़ और राज्‍यांश के रूप में 1095.39 करोड़ रुपयों की मंजूरी मिली है। औरंगाबाद में 88 किमी लंबाई की नई सड़क औरंगाबाद के पांच पैकेज वाली सड़कों की कुल लंबाई 88 किमी होगी। इसको बनाने में करीब 91 करोड़ रुपयों की लागत आएगी। वहीं गया जिले में तीन पैकेज की कुल लंबाई 40 किमी होगी और इसके लिए करीब 39 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। जबकि बांका जिले में तीन पैकेज के अंतर्गत 61 किमी की कुल लंबाई पर लगभग 80 करोड़ रुपयों की लागत आएगी। बिहार की इन सड़कों पर निर्माण कार्य औरंगाबाद जिले में एनएच-139, झारखंड बॉर्डर महाराजगंज से बालूगंज-बेधनी-देव-ओरा-सोकिया-बघोई रेलवे स्टेशन-देवहरा-बघोईगला-देवकुंड-बसातर-केयल-मेहेंदिया एनएच-98 और दाउदनगर एनएच-139 से हसपुरा तक पांच पैकेज में काम होगा। बांका जिले में तीन पैकेज में काम होगा योजना के अंतर्गत बांका जिले में बांका से संथाल परगना रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इस सड़क में जमदाहा-चिरैयामोड़ से जयपुर बाजार तक दो पैकेज में काम होगा। इसके साथ ही एकऔर सड़क महगामा से धोरैया रोड वाया नवादा बाजार भी बनाई जाएगी। गया जिले में इन सड़कों पर काम गया जिले में में जेठियन से बलूआखंडा, इस्लामपुर से सरबाहडा-राजगीर रोड वाया चकराघाटी-बथानी-टेलारी-चरकमा का निर्माण शामिल है। इसके अलावा अतरी जेठियन रोड से सारेन वाया पुनार-करियट-मंझौली-बांदी रोड को बनाया जाएगा। गया जिले के तीसरे पैकेज में बेला-रामपुर-कोरमाठु सड़क बनाई जाएगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3oGK7BA
https://ift.tt/3Anh9J8

No comments