Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अपनी कार बचाकर रखें, शीशा तोड़ गैंग चुरा ले जाएगा कीमती सामान, गाजियाबाद में गैंग ऐक्टिव

मुकेश सिंघल, गाजियाबाद शीशा तोड़ गैंग को पकड़कर हमारी रक्षा करो सरकार, क्योकि बगैर इन्हें पकड़े सुरक्षित नहीं है हमारी कार। यह मांग है उन...

मुकेश सिंघल, गाजियाबाद शीशा तोड़ गैंग को पकड़कर हमारी रक्षा करो सरकार, क्योकि बगैर इन्हें पकड़े सुरक्षित नहीं है हमारी कार। यह मांग है उन लोगों कि जो इन बदमाशों का शिकार हुए हैं। यूं तो पूरे एनसीआर में ही कारों के शीशे तोड़कर सामान चुराने की वारदात बढ़ रही हैं, लेकिन गाजियाबाद में इन दिनों ये मामले कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं। टीएचए में एक ऐसा गिरोह सामने आया है, जो बगैर नंबर के ऑटो से चलता है और वारदात कर फरार हो जाता है। ट्रांस हिंडन एरिया में हुई 3 वारदात में इस गिरोह की फुटेज पुलिस के पास पहुंच भी चुकी है। बीते एक पखवाड़े के दौरान अकेले टीएचए में ही लगभग 12 ऐसी वारदात हो चुकी हैं। इंदिरापुरम में इन लोगों को बनाया शिकार इंदिरापुरम में 12 अक्टूबर को दिल्ली की मोनिका शर्मा कार को प्रेसिडियम स्कूल के बाहर खड़ी कर कुछ पल के लिए कहीं गई थीं, तभी शीशा तोड़कर किसी ने लैपटॉप व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। यही नहीं, शिप्रा मार्केट में चोरों ने प्रियेश मोर्या की कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व बैग चोरी कर लिया। घटना 8 अक्टूबर रात आठ बजे की बताई गई है। 2 अक्टूबर को ज्ञानखंड-4 में खड़ी रामकिशन की कार को निशाना बनाया और ईसीएम चोरी कर लिए। 13 अक्टूबर को आदित्य मॉल के सामने दिल्ली के रहने वाले मयंक भूषण की कार को चोरों ने निशाना बनाया। उनकी कार का शीशा तोड़ लैपटॉप, चार्जर, ऑफिस आईकार्ड व अन्य सामान चोरी कर लिए। 9 अक्टूबर को इंदिरापुरम के उत्कर्ष सेठी की कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। यह घटना एक्सप्रेस गार्डन सोसायटी के पास हुई। वसुंधरा सेक्टर एक में अरूण की कार से म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया। हैबीटेट सेंटर में सामान खरीदने गई आर्किटेक्ट निकिता पालीवाल को भी चोरों ने निशाना बनाया। कौशांबी थाना क्षेत्र में चोरों ने क्षेत्र के ही एक निजी अस्पताल के डॉक्टर वरूण रमेश की कार का शीशा तोड़कर ईसीएम चोरी कर लिया। वैशाली में सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारी की कार का शीशा तोड़कर 19 अक्टूबर को लैपटॉप, दो फोन, 19 हजार की नकदी, व अन्य सामान चोरी कर लिया। लिंक रोड़ थाना क्षेत्र में भी हुईं वारदात लिंकरोड़ थाना क्षेत्र में ऑटो सवार चोरों ने 19 अक्टूबर को अंकित आडवानी की कार से लैपटॉप बैग व साढ़े पांच हजार की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। अंकित भी दिल्ली के रहने वाले हैं। इसी एरिया में ऑटो सवार चोरों ने बीकानेर स्वीट के पास अलीगढ निवासी निशांत की कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य सामान से भरे चार बैग चोरी कर लिए थे। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की मदद से कार चुराने की कोशिश साहिबाबाद क्षेत्र में चोरों ने 12 अक्टूबर को राजेंद्र नगर सेक्टर तीन में दीपक कुमार निवासी राजेंद्र नगर की कार का शीशा तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से कार स्टार्ट कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/30W3o8d
https://ift.tt/313gXmv

No comments