Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'लालू को बंधक' बनाए जाने के तेजप्रताप के आरोप पर तेजस्वी ने किया आडवाणी का जिक्र, जानिए क्या कहा

पटना आरजेडी सुप्रीमो के दोनों बेटों तेजप्रताप () और तेजस्वी यादव () में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। ये चर्चा तब शुरू हुई जब शनिवार को तेज प्र...

पटना आरजेडी सुप्रीमो के दोनों बेटों तेजप्रताप () और तेजस्वी यादव () में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। ये चर्चा तब शुरू हुई जब शनिवार को तेज प्रताप ने एक बयान में पिता लालू यादव (Lalu Yadav) को बंधक बनाए जाने के आरोप लगा दिए। उनके इस बयान पर सियासी संग्राम तेज हो चुका है। ये तय है कि तेजप्रताप अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर हमला बोलने से परहेज नहीं कर रहे। ऐसे में तेजस्वी ने भी इशारों में तेजप्रताप पर पलटवार किया है। इस दौरान उन्होंने पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी का भी जिक्र किया है। तेजप्रताप के आरोपों पर तेजस्वी का करारा पलटवारतेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव कोई ऐसी शख्सियत नहीं हैं जिन्हें बंधक बनाया जा सके। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने रविवार को कहा, 'लालू यादव जो हैं लंबे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे, रेल मंत्री रहे, दो-दो प्रधानमंत्री उन्होंने बनाया। आडवाणी को भी उन्होंने गिरफ्तार करवाया। उनका जो व्यक्तित्व है इससे मैच नहीं खाता है।' आडवाणी की गिरफ्तारी का जिक्र कर कही ये बाततेजस्वी ने बड़े भाई तेज प्रताप यादव का नाम लिए बगैर कहा कि 'हम तो साफ तौर पर कह चुके हैं कि लालू जी का व्यक्तित्व इससे मैच ही नहीं करता। उन्होंने तो आडवाणी जी को गिरफ्तार करवा लिया था।' इससे पहले रविवार को तेज प्रताप यादव ने कहा था कि RJD में कुछ लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं, तैयारी में जुटे हैं। क्या कहा था तेज प्रताप यादव नेतेजप्रताप यादव रविवार को पटना में आयोजित छात्र जनशक्ति परिषद की बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद दिल्ली में हैं। मैंने उनसे मिलकर पटना चलने का आग्रह किया। हमने कहा कि हम साथ साथ रहेंगे। लेकिन हमारे पिता को आने नहीं दे रहे हैं। बंधक बना कर रखे हैं दिल्ली में। पिता जी को जेल से बाहर आए हुए साल भर होने जा रहा है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ivt1Tb
https://ift.tt/3owk1kA

No comments