रजनीश कुमार, रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश के कारण मौसम खराब रहने की सूचना राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किए...
रजनीश कुमार, रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश के कारण मौसम खराब रहने की सूचना राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किए हैं। इसके बाद राज्य सरकार ने केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को जारी की गई सूचना के बाद खराब मौसम को देखते हुए तीर्थ यात्रियों से सुरक्षा की दृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों में न जाने की अपील की जा रही है। साथ ही रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से सोशल मीडिया सेल द्वारा इंटरनेट पर इस संबंध में सूचना प्रसारित भी की जा रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून की ओर से आगामी दिनों में होने वाली भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है, जबकि विशेषकर 18 अक्टूबर के लिए रेड अलर्ट घोषित किया जा चुका है। वहीं, यात्रा पर जाने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने यात्रा पर आने वाले श्रद्वालुओं से अपील करी है कि जो भी यात्री जहां हैं, वही पर ही स्थिति सामान्य होने तक रुके रहें। साथ ही विशेषकर जबतक स्थिति सामान्य न हो जाने तक केदारनाथ धाम की यात्रा पर न जाएं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने चेतावनी देते हुए स्थानीय निवासियों और तीर्थयात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी-नालों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील भी की है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/30AkQ21
https://ift.tt/3vl7lOR
No comments