Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जब सिंधिया से पूछा गया पुराने दोस्त पायलट पर सवाल, तो महाराज उसे 'अतीत' बताकर चुप्पी साध गए

एक तरफ जहां राजस्थान (Rajasthan) में अजय माकन (Ajay Makan), अशोक गहलोत- सचिन पायलट (Ashok Gehlot -Sachin Pilot) के बीच सेतु बनाने की कोशिश...

एक तरफ जहां राजस्थान (Rajasthan) में अजय माकन (Ajay Makan), अशोक गहलोत- सचिन पायलट (Ashok Gehlot -Sachin Pilot) के बीच सेतु बनाने की कोशिश में लगे हैं। वहीं विपक्ष इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती दिखाई देती है। इन्हीं सभी के बीच नागरिक विमानन मंत्री (Civil Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिधिंया (Jyotiraditya Sindhiya) से जब उनके खास दोस्त सचिन पायलट (Sachin pilot) के विषय में एंकर ने सवाल किया, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सवाल को टालते नजर आए। दरअसल शुक्रवार रात टाटा संस (Tata sons) की ओर से एयर इंडिया ( Air India) खरीद करने के विषय पर सहयोगी 'टाइम्स नाऊ नवभारत' चैनल पर एंकर और एडिटर इन चीफ नविका कुमार डिबेट कर रही थी। इसी दौरान जब नविका कुमार ने इंटरव्यू में अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर सवाल किया गया, सिंधिया ने कहा कि "मैं अतीत में जाना नहीं चाहता हूं। आप इस इंटरव्यू को एयर इंडिया तक ही सीमित रखिए।" ये कहा मंत्री सिंधिया ने उल्लेखनीय है कि सिंधिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मेरा अतीत मेरा अतीत है, आप मुझसे मेरे वर्तमान और भविष्य को लेकर सवाल पूछिए। अभी जो पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे जिम्मेदारी दी है उसी का मैं निर्वहन कर रहा हूं। पिछले 90 दिनों से मैंने जो काम किया है, उस पर सवाल पूछिए। मैंने 90 दिनों में जो काम किया है, वो आप देख रही है। मेरी कार्यप्रणाली को देख रही है। इस पर सवाल कीजीए। नविका कुमार ने फिर पूछा दिलचस्प सवाल उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से कांग्रेस को अपना अतीत बताए जाने के बाद एंकर नविका कुमार ने इसी क्रम को जोड़ने की कोशिश की। नविका कुमार ने सिंधिया से पूछा कि ये बताईये, कि सचिन पायलट आपके वर्तमान में मित्र है, या फिर वो आपके अतीत के दोस्त हुआ करते थे। नविका कुमार के इस सवाल को भी ज्योतिरादित्य सिंधिया टालते हुए दिखाई दिए। उन्होंने समय का अभाव बताते हुए इस सवाल का जवाब भी नहीं दिया। लखीमपुर घटना पर दिया जवाब उल्लेखनीय है कि जहां अशोक गहलोत- सचिन पायलट के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बचते नजर आए। वहीं लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के सवाल को भी टालते दिखे। लखीमपुर हिंसा घटना के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि मैं पूरा दिन देहरादून के कार्यक्रम में रहा हूं। मेरा आपसे इंटरव्यू एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर है। इसी तक आप इसको यहीं तक सीमित रखेंगे तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3oMdhzm
https://ift.tt/3ACjErn

No comments