Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

हवा में नोट उड़ाकर रकम दोगुनी करने का झांसा, भोले-भाले लोगों से ठग लिए लाखों रुपये

मथुरा हवा में नोट उड़ाकर रकम दोगुनी करने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले शख्स को मथुरा की थाना गोविंदनगर पुलिस ने अरेस्ट किया है...

मथुरा हवा में नोट उड़ाकर रकम दोगुनी करने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले शख्स को मथुरा की थाना गोविंदनगर पुलिस ने अरेस्ट किया है। पकड़ में आए इस ठग के पास से पुलिस ने करीब ढाई लाख के नकदी के साथ ही भारी मात्रा में नकली नोट भी बरामद किए हैं जिनकी गिनती पुलिस कर रही है। इस ठगी का शिकार हुई एक महिला सहित अन्य लोग भी मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना गोविंदनगर पहुंचे थे। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई है। अभी तक लाखों की ठगी के मामले आए सामने जानकारी के मुताबिक थाना गोविंदनगर इलाके में एक युवक को लोगों की निशानदेही पर अरेस्ट किया गया। आरोप है कि पकड़ा गया युवक हवा में पैसे उछाल कर रकम दोगुनी करने का लालच देकर लोगों को अपना शिकार बनाता था। अभी तक वह लोगों से ठगी कर लाखों रुपये की चपत भी लगा चुका है। नोएडा और पंजाब में की ठगी पकड़ में आए युवक ने पुलिस को अपना नाम आबिद निवासी पुन्हाना नूंह है। पकड़े गए युवक पर आरोप है कि उसने पैसे डबल करने का लालच देकर नोएडा की रहने वाली महिला जो कैंसर पीड़ित है से करीब 6 लाख रुपये ठगे थे। जबकि पंजाब के जालंधर निवासी मनमोहन ने भी इसके झांसे में आकर अपनी बुलेरो गाड़ी बेच कर इसे 7 लाख 51 हजार का कैश दिया था। जालंधर के युवक को फंसाने के चक्कर में फंसा हाल ही में जालंधर के ही एक अन्य शख्स को भी इस युवक ने अपने झांसे में लिया और मथुरा बुलाया। बताया जा रहा है कि इस युवक ने जिन लोगों को शिकार बनाया है वो कहीं ना कहीं एक दूसरे से लिंक हैं और एक दूसरे के माध्यम से ही उन्हें इसके बारे में पता चला और मुलाकात हुई। जब इस युवक के मथुरा में होने के बारे में पता चला तो इन लोगों ने इस ठग को पकड़ लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी। आईडी पर भी मिले फर्जी नाम सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी के पास से दो लाख 73 हजार के असली नोट मिले हैं जबकि नकली नोटों ने 28 बंडल भी बरामद हुए हैं। आरोपी के पास से 2 आईडी मिली है जिस पर उसका नाम भी अलग-अलग है। आरसी पर उसका नाम आबिद तो पैन कार्ड पर उसका नाम अख्तर हुसैन लिखा है। उसके पास से एक नकली अंगूठा भी मिला है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3GtXBY2
https://ift.tt/3Eh7o1u

No comments