मिर्जापुर विकासशील इंसान पार्टी और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित किया।...
मिर्जापुर विकासशील इंसान पार्टी और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा से मुकेश सहनी ने एक तरह से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को धमकी दे डाली। मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में 4 सीट वाला अगर अपना पावर खींच लेगा तो सरकार गिर जाएगी। इतनी ही नहीं, मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि आने वाले 2025 के चुनाव के बाद निषाद का बेटा बिहार में मुख्यमंत्री बनेगा। मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने मिर्जापुर में जन चेतना रैली का आयोजन किया था। यूपी से नीतीश को धमकी मुकेश सहनी की रैली तो उत्तर प्रदेश में थी, लेकिन उन्होंने यहीं से बिहार को साधने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि सिर्फ बिहार से लड़ाई लड़कर दिल्ली नहीं पहुंचा जा सकता है, इसलिए आने वाले समय में 5 राज्यों में तैयारी करने जा रहे हैं। मुकेश सहनी इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने यूपी से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक तरह से धमका दिया। मुकेश सहनी ने कहा, 'हमारी पार्टी ने समर्थन दिया तो बिहार में मुख्यमंत्री बना। बिहार में 4 सीट वाला अपना पावर खींच लेगा तो सरकार गिर जाएगा। 2025 में निषाद का बेटा बिहार का सीएम बनेगा।' 'यूपी ने निषाद चाह ले तो खेला कर देगा' VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, 'जो लोग निषाद समाज के वोट को जागीर समझते थे उन्हें अब पता चल जाएगा।' बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि नेताओं से मुलाकात होती है, हमारा तो एक ही मानना है कि उत्तर प्रदेश में हम चुनाव लड़ना चाहते हैं वह उनके लिए अच्छा संदेश नहीं है, वह नहीं चाहेंगे कि हम बिहार से आकर उत्तर प्रदेश में इतना बड़ा खेला कर दें बंगाल की तरह। यूपी में निषाद चाह ले तो खेला कर देगा, खेला से अगर बचना है तो निषाद को आरक्षण कर दें। 2022 में यूपी में 165 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार यूपी में 165 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। यह चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि निषाद, मल्लाह बिरादरी के वोट को हथियाने वालों को हराने के लिए लड़ा जाएगा। मुकेश सहनी ने फूलन देवी को अपना आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि फूलन देवी को बिहार में तो सम्मान मिला, लेकिन यूपी में नहीं मिला। संजय निषाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी बनाई है, वह पार्टी नहीं दुकान है। बड़े-बड़े पार्टी को ब्लैकमेल करते हैं, एक टिकट लेकर समझौता कर लेते हैं, आप को लड़ना पड़ेगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZljPdG
https://ift.tt/3Eb29R6
No comments