Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

गुजरात के अस्पताल में यह कैसी चूक! स्टोन की जगह निकाल ली मरीज की किडनी

अहमदाबाद गुजरात राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने बालासिनोर के केएमजी जनरल अस्पताल पर 11.23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना...

अहमदाबाद गुजरात राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने बालासिनोर के केएमजी जनरल अस्पताल पर 11.23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना अस्पताल की लापरवाही के लिए लगाया गया है, जिसमें सर्जरी के दौरान मरीज का स्टोन निकालने की जगह किडनी निकाल दी गई थी। इस घटना के चार महीने बाद मरीज की मौत हो गई थी। उपभोक्ता अदालत ने माना कि अस्पताल प्रबंधन न केवल अपने स्वयं के कार्यों या कमीशन और चूक के लिए जिम्मेदार है, बल्कि अपने कर्मचारियों की लापरवाही के लिए भी जिम्मेदार है। किडनी में था 14 एमएम का स्टोन खेड़ा जिले के वंघरोली गांव में रहने वाले देवेंद्रभाई रावल की पीठ में तेज दर्द था और यूरिन पास करने में दिक्कत थी। उन्होंने बालासिनोर कस्बे के केएमजी जनरल अस्पताल के डॉक्टर शिवुभाई पटेल को दिखाया। मई 2011 में, उनके बाएं गुर्दे में 14 एमएम का स्टोन पता चला। उसी अस्पताल में उनकी सर्जरी 3 सितंबर, 2011 को की गई। सर्जरी के बाद, परिवार को आश्चर्य हुआ जब डॉक्टर ने कहा कि स्टोन की बजाय किडनी को निकालना होगा। डॉक्टरों ने परिवार को यह भी कहा कि मरीज की जान बचाने के लिए किडनी निकालना जरूरी है। जनवरी 2012 में हुई मौत जब रावल को यूरिन पास करने में ज्यादा समस्या होने लगी, तो उन्हें नडियाद के किडनी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। बाद में जब उनकी हालत और बिगड़ी तो उन्हें अहमदाबाद के आईकेडीआरसी ले जाया गया। किडनी की तमाम दिक्कतों के बाद आखिर उन्होंने 8 जनवरी, 2012 को दम तोड़ दिया। पत्नी ने दायर किया था वाद रावल की पत्नी मीनाबेन ने नडियाद में उपभोक्ता फोरम में इस मामले को दायर किया। इसमें उन्होंने चिकित्सक, अस्पताल और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को मेडिकल निगलिजेंस का जिम्मेदार ठहराया। कोर्ट ने बीमा कंपनी को नहीं माना जिम्मेदार विवाद को सुनने के बाद, राज्य आयोग ने पाया कि अस्पताल में इनडोर और आउटडोर रोगियों के लिए बीमा पॉलिसी थी, लेकिन इलाज करने वाले डॉक्टर की चिकित्सा लापरवाही के लिए बीमाकर्ता उत्तरदायी नहीं था। सर्जरी सिर्फ किडनी से स्टोन निकालने के लिए थी और स्टोन को हटाने के लिए ही सहमति ली गई थी, लेकिन किडनी को हटा दिया गया था। इस प्रकार, यह डॉक्टर और अस्पताल की ओर से लापरवाही का स्पष्ट मामला है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3n9559F
https://ift.tt/3aQEXLc

No comments