Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जहां गए नीतीश वहां पहुंचे तेज प्रताप, पारस के कार्यक्रम में लालू के बड़े बेटे... तो चिराग को आरजेडी सुप्रीमो का साथ

पटना पल-पल बदलती बिहार की सियासत में तेज प्रताप का हर मूव काफी महीन होता जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि वो हर सियासी चाल काफी सोच-समझ कर चल ...

पटना पल-पल बदलती बिहार की सियासत में तेज प्रताप का हर मूव काफी महीन होता जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि वो हर सियासी चाल काफी सोच-समझ कर चल रहे हैं। चुप बैठनेवालों में से नहीं हैं। उन्होंने मान लिया है कि परिवार और पार्टी में अब उनके लिए कुछ नहीं है। 'मंजिल' हासिल करने के लिए खुद का रास्ता अख्तियार कर लिया है। परिवार से अलग ट्रैक पर तेज प्रताप बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू-राबड़ी के बेटे ने अपना पूरा ट्रैक ही चेंज कर लिया है। अब उनका मिलना-जुलना वैसे लोगों से ज्यादा होने लगी है, जो उनके हिसाब से फिट बैठ रहे हैं। परिवार से अलग उन्होंने सियासी राह पकड़ ली है। यही वजह रही कि पशुपति पारस के आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे, जहां पहले नीतीश कुमार गए थे। जबकि दिल्ली में उनके पिता चिराग पासवान को रामविलास का असली वारिश बता रहे थे। खटपट की शिकार दोनों सियासी परिवार अगर पासवान परिवार में चाचा-भतीजे में जंग चल रही है तो लालू परिवार में भी दोनों भाई आमने-सामने हैं। पटना में चिराग के चाचा और रामविलास पासवान के भाई केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने भी पुण्यतिथि का आयोजन किया। इसमें लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहुंचे। जो भविष्य में एक नए समीकरण की शुरुआत भी हो सकती है। पारस ने तेज प्रताप का बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पहले तेज प्रताप के करीबी आकाश यादव को छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पारस ने ही अपनी पार्टी में स्टूडेंट विंग का चीफ बनाया था। उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पारस के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने राविलास पासवान से अपनी पुरानी दोस्ती की दुहाई दी और पुराने संबंधों के बारे में बताया। तेज ब्रदर्स में इसलिए बढ़ती गई दूरियां दरअसल तेज प्रताप यादव ने छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद पर आकाश यादव को नियुक्त किया था। पोस्टर को लेकर हुए विवाद के बाद जगदानंद सिंह ने छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को तत्काल हटाकर, गगन कुमार को छात्र आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया। यहीं से तेज प्रताप यादव ने पार्टी अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसके बाद उन्होंने छात्र जनशक्ति परिषद नाम से एक संगठन बनाया। अपने संगठन के नाम से कार्यक्रम करने लगे। लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाए जाने को लेकर बयान दिया। बिहार में होने वाले दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट को आरजेडी ने जारी किया, उसमें तेज प्रताप का नाम नहीं है। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर तेजस्वी यादव को टारगेट किया। आरजेडी विधायक दल की बैठक में भी नहीं गए। शुक्रवार की शाम होते-होते पशुपति पारस के कार्यक्रम में जाकर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दे आए। जबकि वो फिलहाल लालू विरोधी गुट में हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Yrssml
https://ift.tt/2WWrf65

No comments