Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

रैगांव से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कांग्रेस ने उठाया दो वोटर कार्ड का मुद्दा

सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी विवादों में आ गई हैं। उनका दो वोटर आईडी कार्ड (Two Voter Id Card I...

सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी विवादों में आ गई हैं। उनका दो वोटर आईडी कार्ड (Two Voter Id Card Issue) होने का मामला सामने आया है। दो अलग-अलग विधानसभा के मतदान केंद्रों की मतदाता सूची में अभी भी नाम दर्ज हैं। एक नाम रैगांव विधानसभा क्षेत्र के कोठी और दूसरा नागौद विधानसभा क्षेत्र के अंदर मतदान केंद्र में दर्ज है। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपराधिक मामला बताया है। साथ ही मामला दर्ज कराने की बात कही है। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी के पदाधिकारियों ने प्रत्याशी की गलती से इनकार करते हुए बीएलओ गलती बताई है। साथ ही बीएलओ की तरफ से नाम ना काटा जाना बताया है। दरअसल, नागौद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र अमदरी पंचायत के भाग संख्या 155 के मतदाता क्रमांक 223 नाम दर्ज है। वही रैगांव विधानसभा क्षेत्र के कोठी के मतदाता सूची के भाग संख्या 213 में मतदाता क्रमांक 897 नाम दर्ज है। गौरतलब है कि धारा 17 के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक स्थान पर अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए अधिकृत नहीं है। निर्वाचक नामावली के नाम सम्मिलित कराने के फॉर्म 6 में घोषणा की जाती है कि गलत सूचना पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा _31 के तहत दंडनीय कार्रवाई होगी। ऐसा पाए जाने पर संबंधित को एक वर्ष तक की सजा या जुर्माना या दोनों से दंडित करने का प्रावधान है। बीजेपी की सफाई वहीं, दो जगह नाम होने की जानकारी सामने आने के बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि नागौद विधानसभा क्षेत्र के अमदरी से नाम काटने का आवेदन दिया गया था। नाम काटने के आवेदन का कोई दस्तावेज किसी पदाधिकारी ने उपलब्ध नहीं कराया है। बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी चुनाव की तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी थी। वह पिछले एक साल से क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रह रही थीं। बागरी ने जिस कमरे को रहने के लिए लिया है, उसमें बिजली भी नहीं है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3iODmdo
https://ift.tt/3AvOnpC

No comments