Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

सरकारी अस्पताल तो कहीं बीच सड़क पर अजगर, राजस्थान के दो जिलों में फैली दहशत

कोटा/अजमेर राजस्थान के दो जिलों में शुक्रवार को अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। कोटा में सरकारी अस्पताल में अजगर निकला तो निकल आया। इससे लोग...

कोटा/अजमेर राजस्थान के दो जिलों में शुक्रवार को अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। कोटा में सरकारी अस्पताल में अजगर निकला तो निकल आया। इससे लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि दोनों जगहों पर टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया। पहला मामलाराजस्थान के कोटा शहर में स्थित रामपुरा सरकारी अस्पताल का हैं। यहां 7 फिट लंबा अजगर अस्पताल के पर्ची काउंटर के पास घूमता हुआ नजर आया। इस अजगर को देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की। पुलिस, अस्पताल प्रशासन और नगर निगम प्रशासन व वन विभाग को सूचना दी। अजगर को देखकर डर गए मरीजइधर अस्पताल में मरीज और तीमारदार अजगर सांप को देखकर डरे रहे। कुछ देर के बाद नगर निगम का रेस्क्यू दल रामपुरा अस्पताल पहुंचा और इस 7 फीट लंबे भारी-भरकम अजगर को रेस्क्यू किया।अजगर को पकड़ने के बाद उसे मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की कोलीपुरा रेंज वन क्षेत्र में ले जाया गया। जहां जलस्रोत में उसे रिलीज किया गया। अजगर से पर्यटकों में दहशत दूसरी घटना अजमेर के तीर्थ नगरी पुष्कर की है। पुष्कर के पंचकुंड रोड पर विशालकाय अजगर निकल आया। इससे ना केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों में भी दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस मित्र टीम के इंचार्ज अमित भट्ट को सूचित किया। इसके बाद पुलिस मित्र टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और खासी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया। 'सांप निकले तो मारे नहीं, पुलिस मित्र टीम को सूचित करें'पुलिस मित्र टीम के सदस्य नरेंद्र पाठक ने बताया कि पुलिस मित्र टीम थानाधिकारी महावीर शर्मा के नेतृत्व में काम करती है। टीम आमजन की परेशानियों से जुड़े काम करके उन्हें राहत प्रदान करती है। जैसे ही उनकी टीम को अजगर के निकलने की सूचना मिली तो टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया और स्थानीय लोगों को राहत दी। बाद में अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कहीं भी सांप निकले तो उन्हें मारे नहीं बल्कि पुलिस मित्र टीम को सूचित करें। इससे सांप को बचाया जा सके।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FFLzKL
https://ift.tt/3oLOdZ2

No comments