Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाकर उनकी मांग को कुचल नहीं पाओगे', लखीमपुर की घटना पर कन्हैया का ट्वीट

पटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत विपक्षी पार्टि...

पटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत विपक्षी पार्टियों के नेता घटनास्थल पर पहुंचने की कवायद में जुटे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता ने पूरे मामले में ट्वीट करके प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ा कर उनकी मांग को कुचल नहीं पाओगे। लखीमपुर में किसानों की मौत पर कन्हैया का ट्वीट हाल ही में सीपीआई छोड़कर कांग्रेस में आए कन्हैया कुमार ने रविवार देर शाम लखीमपुर खीरी मामले पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मिट्टी को रौंदकर सोना बनाने वाले किसानों को बीजेपी गाड़ियों से रौंद रही है। सुन लो बेईमान, किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ा कर उनकी मांग को कुचल नहीं पाओगे। लेकिन भारत के किसान तुम्हारे सत्ता के अहंकार को जरूर कुचलेंगे।' तेजस्वी बोले- दंगाई सत्ता में है और संवैधानिक संस्थाएं डरी सहमी हैं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, 'हमारे देश में अन्नदाताओं को ऐसे नरसंहार, सत्ता संरक्षित वीभत्स अत्याचार से जूझना पड़ेगा, यह अब तक अकल्पनीय था, पर यह न्यू इंडिया है। दंगाई सत्ता में है और संवैधानिक संस्थाएं डरी सहमी हैं। लखीमपुर खीरी में हुई हैवानियत को माफ नहीं किया जा सकता। हरगिज नहीं!' लखीमपुर मामले पर नहीं थम रहा सियासी बवालइस बीच यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन यहां आ रहे नेताओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हालांकि, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं। प्रशासन ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, बीएसपी के सतीश मिश्रा को लखीमपुर खीरी पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया है। प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने पहुंच पुलिस कर्मियों से जमकर बहस हुई।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ou35v6
https://ift.tt/3Db6nHE

No comments