पटना बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव है। कुशेश्वरस्थान और तारापुर में महागठबंधन टूट चुका है। कांग्रेस के नेता लगातार आरजेडी पर गंभीर आरोप ल...
पटना बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव है। कुशेश्वरस्थान और तारापुर में महागठबंधन टूट चुका है। कांग्रेस के नेता लगातार आरजेडी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मगर तेजस्वी यादव काफी हल्के में ले रहे हैं। पटना में उपचुनाव में एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो चुका है। पार्टी के सीनियर नेता सुबोधकांत सहाय पटना पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बातें कही। उनके साथ प्रवक्ताओं की फौज भी बिठाई गई थी। महागठबंधन का क्या होगा? सुबोधकांत सहाय उस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा जो बिहार में कांग्रेस के लिए मुसीबत है। मगर एक दिन पहले कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव के ऊपर बड़ा हमला किया था। भक्त चरण दास ने दो टूक कह दिया है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट उपचुनाव में तेजस्वी यादव ने बिना सोचे समझे अपने उम्मीदवार को उतारा है। 'कांग्रेस कमजोर तो महागठबंधन मजबूत कैसे?' बिहार प्रभारी ने आरजेडी से साफ कहा है कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर हमारा उम्मीदवार होगा और हर हाल में हम चुनाव जीतेंगे। जिस तरह से आरजेडी ने काम किया है, उससे महागठबंधन कमजोर होगा। राष्ट्रीय जनता दल को समझना चाहिए कि कांग्रेस को कमजोर करने से उसे ही नुकसान होगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AzPMvF
https://ift.tt/3lxnyNV
No comments