Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जुलूस निकालकर पिता ने शहर में किया शोर, बेटा एयरफोर्स में बना अफसर, फिर नागपुर से आई एक चिट्ठी तो भद पिट गई

तीन अक्टूबर को हरदा जिले के पीलियाखाल में खुशी का माहौल था। खुशी इसलिए कि शहर का एक लड़का एयरफोर्स में अफसर बन गया है। साधारण परिवार से आने ...

तीन अक्टूबर को हरदा जिले के पीलियाखाल में खुशी का माहौल था। खुशी इसलिए कि शहर का एक लड़का एयरफोर्स में अफसर बन गया है। साधारण परिवार से आने वाले इस लड़के की सफलता पर पूरा शहर खुश था। पिता ने पूरे शहर में शोर करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। शहर को लोगों को इकट्ठा कर जुलूस निकाला गया। खुली में जीप में आर्मी की वर्दी पहनकर बेटा शहर में निकला। लोगों की भीड़ नारेबाजी कर रही थी। वहीं, जीप से अपनी सफलता को लेकर लड़का बड़ी-बड़ी बातें कर रहा था।

एमपी के हरदा जिले के पीलियाखाल में बड़ी धूमधाम से एक जुलूस निकाली गई थी। इस दौरान एक युवक आर्मी की वर्दी में खुली जीप में सवार था। उसके गले में फूल और माला लदा था। साथ ही स्वागत में सैकड़ों लोगों की भीड़ चल रही थी। मगर सात दिन बाद सारी चीजों की कलई खुल गई है।


जुलूस निकालकर पिता ने शहर में किया शोर, बेटा एयरफोर्स में बना अफसर, फिर नागपुर से आई एक चिट्ठी तो भद पिट गई

तीन अक्टूबर को हरदा जिले के पीलियाखाल में खुशी का माहौल था। खुशी इसलिए कि शहर का एक लड़का एयरफोर्स में अफसर बन गया है। साधारण परिवार से आने वाले इस लड़के की सफलता पर पूरा शहर खुश था। पिता ने पूरे शहर में शोर करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। शहर को लोगों को इकट्ठा कर जुलूस निकाला गया। खुली में जीप में आर्मी की वर्दी पहनकर बेटा शहर में निकला। लोगों की भीड़ नारेबाजी कर रही थी। वहीं, जीप से अपनी सफलता को लेकर लड़का बड़ी-बड़ी बातें कर रहा था।



मैं एयरफोर्स में बन गया हूं बड़ा अफसर
मैं एयरफोर्स में बन गया हूं बड़ा अफसर

17 साल के इस लड़के ने जुलूस के दौरान लोगों को बताया कि मैं एयरफोर्स में अफसर बन गया हूं। साथ ही उसने बताया कि इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। इस सफलता के पीछे मेरे परिवार के लोग हैं। खासकर मेरी बहन ने काफी मेहनत की है। नाबालिग लड़के ने शहर में दो और लोगों को लेकर आया था, जिन्हें भी वह एयरफोर्स का अफसर बता रहा था। पोस्टिंग को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो बताया कि यह गोपनीय है।



सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

वहीं, पूरे पीलियाखाल में शोर हो गया था, शहर का एक युवक एयरफोर्स में अफसर बन गया है। जुलूस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल थीं। उम्र को लेकर कुछ लोगों ने गोपनीय शिकायतें की थीं। क्योंकि 18 साल से कम उम्र के लोग सरकारी सेवा में नहीं जाते। यह शिकायत नागपुर स्थित एयरफोर्स के दफ्तर तक पहुंची। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।



नाबालिग है गायब
नाबालिग है गायब

पुलिस केस दर्ज होने के बाद नाबालिग युवक गायब हो गया है। हराद एसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बहुत कम उम्र में उसने शहर के लोगों को एयरफोर्स में चयनित होने की जानकारी दी। इस खुशी में शहर में जुलूस निकाला गया था। पुलिस को भी उसकी नियुक्ति को लेकर कुछ शिकायतें मिली थी।



मामला निकला फर्जी
मामला निकला फर्जी

एयरफोर्स के नागपुर ऑफिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति एयरफोर्स में नहीं है। इसके बाद एयरफोर्स की तरफ से हरदा पुलिस को एक पत्र भेजा गया और पूरे मामले की जानकारी दी गई। हरदा पुलिस ने एयरफोर्स के माध्यम से मिले पत्र के आधार पर नाबालिग युवक पर केस दर्ज कर लिया है।



पिता छुपा रहे मुंह
पिता छुपा रहे मुंह

पूरे मामले में खुलासा होने के बाद परिवार के लोग अब मुंह छिपाते चल रहे हैं। एसपी ने कहा है कि शुक्रवार को नागपुर से एयरफोर्स अधिकारी का पत्र आया है। उन्होंने यह जानकारी दी है कि इस नाम के किसी युवक की नियुक्ति नहीं हुई है। पुलिस ने वर्दी दुरुपयोग को लेकर लड़के के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हरदा पुलिस उसकी तलाश कर रही है। फर्जी अधिकारी को सम्मानित करने के लिए शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए थे।





from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2X1SFYq
https://ift.tt/3oJWdKl

No comments