Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

वैक्सीनेशन में पहले सर्टिफिकेट ठीक करवाने की लेकर मशक्कत , अजीब मुसीबत में फंसा दिया 'सरकार'

जयपुर आप यदि कोरोना वैक्सीन लगवाने जा रहे हो और आपके वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचते ही ये बताया जाएं कि आप का वैक्सीनेशन पहले ही हो चुका है। ...

जयपुरआप यदि कोरोना वैक्सीन लगवाने जा रहे हो और आपके वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचते ही ये बताया जाएं कि आप का वैक्सीनेशन पहले ही हो चुका है। तो यकीनन ये जानकारी आपको चौंका देगी। कुछ ऐसा ही प्रदेश और राजधानी जयपुर में बीते कुछ दिनों से सामने आ रहा है। राजधानी में जिस तेजी से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लग रही है, उस हिसाब से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में गलतियां सामने आ रही हैं। गलतियां एक तरह की न हो कर कई तरह से हो रही हैं। इसमें प्रमुख रूप से यह बात सामने आई है कि कई लोगों को बिना वैक्सीन लगे ही सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं। वैक्सीनेशन 2021 में शुरू हुआ, सर्टिफिकेट 2018 का मिली जानकारी के अनुसार जहां चिकित्सा विभाग की गलती के चलते कई लोगों के बिना वैक्सीनेशन के ही सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है। वहीं एक सर्टिफिकेट के संबंध में जानकारी मिली है कि इसमें साल 2018 में वैक्सीन लगने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। जबकि कोरोना वैक्सीन अभियान की शुरुआत देश सहित प्रदेश में साल 2021 में हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंजू देवी नाम की महिला की सेकेंड डोज लगने के बाद 29 सितंबर को कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट जारी हो गया। इसमें पहली डोज लगने की तारीख 11 जून 2018 लिखी हुई है। इतना ही नहीं महिला को पहली डोज को-वैक्सीन तो दूसरी डोज कोविशील्ड लगा दी गई। अब लोग करेक्शन के लिए भटक रहे उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीनेशन से सर्टिफिकेट्स में सामने आ रही गलतियों के बाद कई लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। बिना वैक्सीन लगे सर्टिफिकेट जारी होने वाले लोगों के अब वैक्सीन नहीं लग रही है। अब लोग इसे ठीक कराने के लिए भटक रहे हैं। उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। तत्काल समाधान किया जाएगाइधर इस संबंध में गलतियां सामने आने के बाद सीएमएचओ प्रथम जयपुर ने इसका तत्काल समाधान निकालने की बात कही है। सीएमएचओ प्रथम जयपुर नरोत्तम शर्मा ने अनुसार वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से जुडी हुई किसी भी गलती के संबंध में लोग सीएमएचओ ऑफिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उनकी समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3iDrKcV
https://ift.tt/3Dh2CAI

No comments