Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

सरसों तेल टैंकर लूटकर भागे लुटेरे, भागने के दौरान पलटा तो बाल्टी भर-भरकर ले गए गांव वाले

शिवपुरी एमपी के शिवपुरी जिले में सरसों तेल (Mustard Oil Tanker Loot Video) की लूट हुई है। सरसों तेल से भरे एक टैंकर को लुटेरों ने लूट लिय...

शिवपुरी एमपी के शिवपुरी जिले में सरसों तेल (Mustard Oil Tanker Loot Video) की लूट हुई है। सरसों तेल से भरे एक टैंकर को लुटेरों ने लूट लिया है। घटना शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खरई की है। चार लुटेरों ने पाली से आगे अपनी बाइक टैंकर के आगे लगाकर लूट लिया है। ड्राइवर और सह चालक को बंधकर बनाकर वह टैंकर लेकर भाग निकले हैं। टैंकर सरसों तेल लेकर फातिहावाद से ग्वालियर जा रहा था। कुछ लुटेरों ने लूटकर सह चालक को बंधक बनाया और टैंकर लेकर भाग निकले। टोल से पहले ही बचने के लिए टैंकर को ग्राम नेतवास मार्ग की ओर ले भागे। तभी अचानक टैंकर पुलिया में पलट गया। इसके बाद सभी लुटेरे भाग निकले। ग्रामीणों को जैसे ही टैंकर पलटने की जानकारी मिली, वहां लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने टैंकर के ढक्कन खोलकर तेल लूटना शुरू कर दिया है। जैसे ही लोगों को खबर मिली लोग सरसों तेल के लिए बर्तन और बाल्टी लेकर यहां पहुंचने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही कोलारस थाना प्रभारी आलोक भदौरिया और तेंदुआ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद घटना की जांच शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने तेल लूट रहे लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की। वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कैसे बड़े से लेकर बच्चे तक बाल्टी लेकर सरसों तेल लूटने पहुंच गए हैं। इस दौरान उनके बीच मारामारी थी। सब लोगों की कोशिश थी कि किसी तरह से कुछ लीटर तेल हाथ लग जाए क्योंकि अभी एमपी में सरसों तेल 180 रुपये प्रति लीटर से अधिक है। ऐसे में आम आदमी के सामने मुश्किलें काफी हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3puO50v
https://ift.tt/2XAmUG1

No comments