भरतपुर राजस्थान में जहां लूट और चोरी जैसे अपराधों में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं अपहरण - फिरौती के लिए भी अब अपराधी नए- नए पैतरें अप...
भरतपुर राजस्थान में जहां लूट और चोरी जैसे अपराधों में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं अपहरण - फिरौती के लिए भी अब अपराधी नए- नए पैतरें अपनाने लगे हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। पता चला है कि प्रदेश के भरतपुर जिले के रुदावल थाना इलाके में बदमाशों की गैंग में शामिल एक महिला बदमाश ने पत्थर व्यवसाई को हनी ट्रैप में फंसा लिया। इसके बाद उसका देर रात अपहरण कर लिया। इस संबंध में जब पुलिस को सूचना मिली, तो दो जिलों की पुलिस ने टीम बनाकर कार्यवाही शुरू की। इसके बाद भरतपुर और धौलपुर पुलिस ने सरमथुरा थाना इलाके के डांग क्षेत्र से व्यापारी शिशुपाल ठाकुर को दस्तयाब कर लिया है। वहीं फरार हुए बदमाशों की तलाश अभी जारी है | बदमाशों ने मांगी थी 30 लाख की फिरौतीजिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि रुदावल थाना इलाके में एक व्यापारी का धौलपुर निवासी बदमाश रामवीर गुर्जर और कैलाशी गुर्जर ने अपने साथियों के साथ अपहरण कर लिया था। साथ ही पीड़ित परिजनों से 30 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे | भरतपुर पुलिस टीम ने धौलपुर पुलिस के सहयोग से बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन पुलिस का भय देखकर बदमाश धौलपुर जिले के डांग एरिया में व्यवसायी को छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने अपहृत व्यवसाई को अपहरण के चुंगल से बचा लिया। बदमाशों की तलाश जारी है। देर रात किया पत्थर व्यवसायी का अपहरणपुलिस के अनुसार मामला रुदावल थाना इलाके का है। य़हां गांव महलपुरचुरा निवासी पत्थर व्यवसाई शिशुपाल ठाकुर का धौलपुर के दो बदमाश रामवीर गुर्जर और कैलाशी गुर्जर के साथ मिलकर देर रात को पत्थर व्यवसायी का अपहरण कर लिया और उसके परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी | पुलिस ने फरार हुए बदमाशों की पहचान कर ली है। उनकी तलाश की जा रही है जिनको जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CbC4AL
https://ift.tt/3px4pxW
No comments