Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

महिलाओं से चूल्हे के करीब चर्चा, शिवराज ने कहा- रोटी बहुत अच्छी, जवाब- खाने का मन होगा तो पधार जाइएगा

सतना एमपी में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। इसे जीतने के लिए नेता खूब जतन कर रहे हैं। एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivr...

सतना एमपी में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। इसे जीतने के लिए नेता खूब जतन कर रहे हैं। एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan News) का तो उपचुनाव के लिए अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। वह गांवों में लोगों के बीच रात गुजार रहे हैं तो कभी सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक क्लियर करवा रहे हैं। सतना जिले के लिए रैगांव विधानसभा क्षेत्र स्थित एक गांव में उन्होंने मंगलवार की रात गुजारी है। इस दौरान सीएम ने महिलाओं के हाथ से चूल्हे पर बना खाना खाया है। साथ ही सीएम ने चूल्हे के पास देसी अंदाज में बैठकर उनके साथ चर्चा की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाों के साथ तमाम समस्याओं पर बात की है। उनके दर्द को जाना है। शिवराज सिंह चौहान ने महिला छोटी कोल से पूछा कि हमारे आने से आपके कोई परेशानी तो नहीं हुई है। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि नहीं। छिलोरी गांव रैगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां 30 अक्टूबर को वोटिंग है। सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधे ग्रामीणों के संपर्क में हैं और उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहे है। रात्रि में ग्रामीण महिलाओं के संग वह चर्चा कर रहे हैं। छोटी कोल से बात करते हुए सीएम ने कहा कि रोटी बहुत अच्छी है। इस पर छोटी कोल ने जवाब दिया कि जब आपको खाने का मन कर आप यहां पधार जाइए। सीएम ने देसी चूल्हे पर बने भिंडी की सब्जी, लौकी की सब्जी, आलू बैगन का भर्ता, चना के साग की भाजी , मूंग दाल, चावल, बिर्रा और आटे की रोटी का स्वाद चखा है। उन्होंने कहा कि यह स्वाद शहरों में कहां मिलता है। वहां तो खाना गैस पर पकता है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं यहां खास मकसद से आया हूं। इसके जरिए ग्रामीणों से समक्ष रहा हूं कि उनकी परेशानी क्या है। इनके पास जमीन के पट्टे नहीं है। मैं उसे दिलाने की कोशिश करूंगा। कांग्रेस ने कसा तंजा कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि शिवराज जी, रैगांव के छिलोरी गांव की इस बहन के पास ना उज्जवला योजना का कनेक्शन है और महंगाई की मार और रसोई गैस की आसमान छूती कीमत के कारण यह बहन लकड़ी के चूल्हे पर रोटी बना कर आपको आइना दिखा रही है। यह है बीजेपी सरकार की योजनाओं की और बढ़ती महंगाई की जमीनी हकीकत…?


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3bcI9AX
https://ift.tt/3GqehiZ

No comments