Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'BSF और पाक रेंजर्स के बीच गुप्त रिश्ता और अब शक्ति पर तारीफ', अमरिंदर पर क्यों बिफर पड़े रंधावा?

चंडीगढ़ विधानसभा चुनाव से ऐन पहले पंजाब में इस वक्त नए मुद्दे को लेकर सियासत गर्म है। यहां बीएसएफ का क्षेत्राधिकार बढ़ाए जाने के केंद्र क...

चंडीगढ़ विधानसभा चुनाव से ऐन पहले पंजाब में इस वक्त नए मुद्दे को लेकर सियासत गर्म है। यहां बीएसएफ का क्षेत्राधिकार बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले पर विवाद जारी है। जहां एक ओर पंजाब सरकार ने फैसले पर नाराजगी जताते हुए केंद्र से इसे वापस लेने की मांग की है, वहीं पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं। कैप्टन के इस दांव से कांग्रेस हैरान है। पंजाब के डेप्युटी सीएम एसएस रंधावा ने 2016 में अमरिंदर के एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा है कि उस वक्त कैप्टन ने बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच साठगांठ का आरोप लगाया था और अब इसका समर्थन कर रहे हैं। 'पंजाब में दिल्ली से आ रही ड्रग्स की खेप' डेप्युटी सीएम ने कहा, '2016 में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच नेक्सस है, उसका टूटना जरूरी है। उन्हें पहले इसका जवाब देना चाहिए।' रंधावा ने हमारे सहयोगी अखबार से बातचीत में कहा कि पंजाब में ड्रग्स की अधिकतर खेप दिल्ली से आ रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देशभर में बंदरगाहों के जरिए बड़ी मात्रा में ड्रग्स पहुंचाया जा रहा है। रंधावा ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय सीमा से कम मात्रा में ही ड्रग्स लाया जा रहा है और इसके लिए भी बीएसएफ को 100-200 मीटर की सीमित चौड़ाई वाले क्षेत्र में अडिग निगरानी रखने की जरूरत है।' 'बीएसएफ का दायरा क्यों बढ़ाया जा रहा है'रंधावा ने आगे कहा, 'फिर भी अगर ड्रग्स या हथियार उस सीमित क्षेत्र को भेदकर अंदर आ रहे हैं तो इसके लिए बीएसएफ जिम्मेदार है। अगर वह सीमा के सीमित क्षेत्र को गार्ड नहीं कर पा रहे हैं जो कि उनकी मुख्य ड्यूटी है, तो उन्हें सीमा के अंदर 50 किमी के दायरा क्यों दिया जा रहा है?' रंधावा ने अमरिंदर सिंह के वर्तमान स्टैंड पर भी सवाल उठाए जो कि 2016 में उनके पॉइंट से ठीक उलट है। रंधावा ने कहा, 'अपने कार्यकाल के दौरान, वह (अमरिंदर) हमेशा पंजाब पुलिस का बचाव करते थे और अब अचानक से वह बीएसएफ के पक्षकार बन गए हैं। उन्हें अपने स्टैंड में आए बदलाव को स्पष्ट करना चाहिए।' अमरिंदर ने बीएसएफ और पाक रेंजर्स के गठजोड़ का आरोप लगाया था मार्च 2016 में अमरिंदर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ड्रग्स की तस्करी को बढ़ावा देने के लिए बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच गठजोड़ का आरोप लगाया था। इस इवेंट में राहुल गांधी भी मौजूद थे। अमरिंदर ने कहा था, 'जब मैं सीएम था, मैं तत्कालीन गृह मंत्री एलके आडवाणी से मिला था और उन्हें बीएसएफ और पाक रेंजर्स के गठजोड़ के बारे में बताया था।' अमरिंदर ने आगे कहा था, 'मैंने सुझाव दिया था कि इस नेक्सस को तोड़ने के लिए बीएसएफ प्लाटूंस को बजाय दो साल के हर साल बदला जाए ताकि गठजोड़ बनने से पहले ही प्लाटूंस शिफ्ट हो जाए। उन्होंने (आडवाणी) ने कहा कि यह काफी खर्चीला होगा लेकिन मैंने बोला कि पंजाब के लोगों की जिंदगी से ज्यादा कीमती नहीं है।' अमरिंदर ने इंटरव्यू में क्या कहा था? इसके बाद एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अमरिंदर ने कहा था, 'ड्रग रूट एक समस्या है, जब मैं पंजाब का मुख्यमंत्री (2002-2007) था। मैंने सुझाव दिया था कि वहां तैनात बीएसएफ बटालियनों का एक साल का टर्नओवर होना चाहिए, आम तौर पर उनका कार्यकाल दो साल तक रहता है। भारत सरकार ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह बहुत महंगा है। मेरा मानना है कि ड्रग्स में बहुत पैसा है, और मुझे लगा कि दो साल में एक नेक्सस डिवेलप हो जाता है। क्या है केंद्र का फैसला? बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीन राज्यों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का क्षेत्राधिकार बढ़ाया है जिनमें से एक राज्य पंजाब भी है। केंद्र के नए फैसले के अनुसार, राज्य में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया है। यानी सीमा से भारतीय क्षेत्र के अंदर बीएसएफ 50 किमी के दायरे में तलाशी अभियान, गिरफ्तारी और जब्ती कर सकती है, वह भी बिना किसी ऑर्डर को पास करवाए।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FUmGe8
https://ift.tt/3AYj3At

No comments