Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान उपचुनाव : मैराथन जनसभाओं में क्या बोले CM गहलोत, 25 पाइंट्स में समझिए सब कुछ

जयपुर, रामस्वरूप लामरोड़ राजस्थान की वल्लभ नगर ( ) और धरियावद (Dhariyawad By election ) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मतदान 30 अक्टूबर को ह...

जयपुर, रामस्वरूप लामरोड़राजस्थान की वल्लभ नगर ( ) और धरियावद (Dhariyawad By election ) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मतदान 30 अक्टूबर को है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 26 अक्टूबर मंगलवार को धुंआधार चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया। तीन चुनावी सभाएं धरियावद विधानसभा क्षेत्र में की , जबकि एक सभा वल्लभ नगर में की। इन चारों चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक भाषण लगभग एक जैसा ही था। यानी कि लसाड़िया में आयोजित पहली चुनावी सभा में अशोक गहलोत ने जो भाषण दिया। वही भाषण झल्लारा, मुंगाणा और कुरावड़ की जनसभाओं में दोहराया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी जनसभाओं में कही ये बातें1. राजस्थान सरकार ने कोरोना के बावजूद अच्छा काम किया। भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ देश और दुनिया में हुई। 2. अगर आप कांग्रेस प्रत्याशी को जीताते हैं तो सरकार और मजबूती से कार्य करेगी। 3. कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशी प्रशासन गांवों के संग अभियान में मौजूद रहेंगे तो सरकारी नुमाइंदा होने के कारण जनता के कार्य आसानी से होंगे। 4. इन दो विधानसभा की हार जीत से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ना तो सरकार गिरेगी और ना सरकार बनेगी। जीत से प्रदेश में यह मैसेज जाएगा कि सरकार अच्छा काम कर रही है। 5. चुनाव सम्पन्न होते ही प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गांव-गांव में शिविर लगेंगे। 22 विभागों की अलग अलट टेबलें लगेंगी, जहां आपकों पट्टे मिलने सहित सभी कार्य हाथों हाथ होंगे। 6. दोनों सीटें जीतेंगे तो प्रदेश के सभी पटवारी, ग्रामसेवक, एसडीएम सहित सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करेंगे। उन्हें डर रहेगा कि अगर वे आनाकानी करेंगे तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। 7. मैं यह कैसे भूल सकता हूं कि आप सब के आशीर्वाद से ही मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं। इसलिए 24 घंटे कार्य करता हूं। 8. बीजेपी ने सरकार गिराने का माहौल बनाया। 9. सात साल पहले किए गए वादों को भाजपा वाले भूल गए। उन वादों का जिक्र तक नहीं करते। 10. केन्द्र सरकार की उदासीनता के कारण देश में महंगाई बढ रही है। पेट्रोल और डीजल सौ रुपए लीटर से बाहर निकल गए। गैस सिलेंडर के दाम करीब 1 हजार रुपए हो गए हैं। 11. यूपीए गवर्नमेंट के समय पर जब पेट्रोल 60 रुपए लीटर हुआ, तो बीजेपी वाले पूछते थे इतना महंगा कैसे हुआ। आज सब चुप हैं। 12. बीजेपी और आरएसएस वाले गांव -गांव घूम कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इनके बहकावे में ना आएं। इनसे पूछे महंगाई क्यों बढ रही है। भाग जाएंगे। 13. राज्य सरकार ने पिछले ढाई साल में 1 लाख रोजगार दिए। हजारों नौकरियां अभी प्रक्रियाधीन है। 14. भाजपा ने केन्द्र में सरकार आने पर प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था, जो धोखा साबित हुआ। 15. किसान एक साल से धरने पर बैठकर आन्दोलन कर रहे हैं। 600 किसानों की मौत हो गई। केन्द्र सरकार को परवाह ही नहीं है। 16. कांग्रेस सरकार ने सबको मुफ्त दवा और मुफ्त जांच की सुविधा दी। अब चिरंजीवी योजना के तहत सभी प्रदेशवासियों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। सरकारी ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पताल में भी मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। 17. आप सब माई-बाप हो। मैं आपसे मार्मिक अपील करने आया हूं कि हाथ के निशान पर मोहर लगाएं और कांग्रेस को जिताएं। 18. एक बार कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताओ, फिर ढाई साल इनके कामकाज को देखना। अगर अच्छा काम करें तो आगामी विधानसभा आप स्वयं तय करें कि क्या करना है। 19. कोरोना अभी गया नहीं है। आप सब लोग मास्क लगाएं और उचित दूरी बनाए रखें। 20. स्वर्गीय गौत्तमलाल मीणा के घर जाकर परिवार जनों को सांत्वना देना भी बीजेपी को खटक रहा है। मैं कौनसा उनके कान में फूंक मारने गया था। जादूगर तो वह होता है जो 500 किलोमीटर दूर से ही कान में फूंक मार देता है। 21. कांग्रेस की जीत के बाद आप बुलाओगे , तो मैं फिर से आपके बीच आऊंगा। 22. देश की जनता को वोट का हक कांग्रेस की देन है। पंडित नेहरू, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, सुभाषचंद्र बोस और अंबेडकर साहेब ने वोट का अधिकार दिलाया। 23. अगर बीजेपी वाले जीते तो प्रदेश की जनता के काम अटकेंगे। अधिकारी परवाह नहीं करेंगे। 24. बीटीपी वाले क्यों खड़े हुए हैं पता नहीं। उनके सारे काम तो हो रहे हैं। बीटीपी वालों को पता है कि वे जीतेंगे नहीं तो फिर वे वोट क्यों खराब कर रहे हैं। 25. कुरावड़ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा- ये जनता सेना वाले और आरएलपी वाले वोट खराब करने के लिए खड़े हुए हैं। विधानसभा जाकर क्या करेंगे, डॉ. सीपी जोशी बहुत कड़क हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3pFrRch
https://ift.tt/3ClywvE

No comments