Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'लालू-राबड़ी राज में CM हाउस में होती हत्या की प्लानिंग', मांझी के बयान पर NDA एकजुट और कांग्रेस ने मांगा साक्ष्य

पटना बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्य...

पटना बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की ओर से लगाए गए गंभीर आरोप से बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री रहे जीतन मांझी ने आरोप लगाया है कि उस दौरान में मुख्यमंत्री आवास यानी एक अण्णे मार्ग में हत्या की साजिश रची जाती थी। मांझी का बयान आने के बाद पूरा एनडीए एकजुट हो गया है और एक सुर से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासन काल को याद कर जनता को अलर्ट करने में जुट गए हैं। मांझी ने लालू-राबड़ी पर लगाए गंभीर आरोप कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा, 'हत्या की प्लानिंग एक अण्णे मार्ग में होता था। सूटकेस में पैसा जाता था। नाम नहीं लेना चाहते उन अधिकारियों का, इसलिए वो कहते हैं कि उस वक्त वो उनके साथ थे। हम जानते थे कि जब वो सूटकेस लेकर निकले तो तीसरे दिन एक गरीब टोला में बूढ़ा बुजुर्ग को मार दिया गया। फिर उसी गरीब टोला में जाकर भाषण देने लगे कि गरीबों जब हम हैं तो इस तरह की बात हो रही है, जब हम नहीं रहेंगे तो ना जानें क्या होगा। ऐसे करके वो समाज का एकत्र करने का प्रयास करते थे। विकास से उनको कोई मतलब नहीं था, केवल विनाश की ओर जा रहे थे। मांझी यहीं नहीं रुके, उन्होंने बुधवार को उपचुनाव में लालू प्रसाद यादव की होने वाली रैली से पहले ट्वीट कर कहा, 'आज भ्रष्टाचार, जंगलराज, दलित नरसंहार सहित कई मामलों पर आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी भाषण देंगें। और यह बताएंगें कि घोटाला कैसे किया जाता है। दलित नरसंहार की जरूरत क्यों पड़ी। 15 साल का जंगलराज बिहार के लिए क्यों जरूरी था। दलितों के लिए भकचोंधर जैसे शब्दों का प्रयोग क्यों करतें हैं।' फिरौती का मोलभाव सीएम आवास में होता था: हम हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, 'मांझी जी ने एकदम सही कहा है, यह किसी से छुपा नहीं है कि किस तरह से अजित सरकार की हत्या हुई, किस तरह से पटना में अशोक गोप की हत्या हुई। जांच के कई मामलों में सामने आ चुका है कि चोरी का वाहन सीएम आवास में मिली है। ऐसे कई मामले हैं जिसमें अपहरण के लिए मांगी गई फिरौती का मोलभाव सीएम आवास में हुआ है। लालू और राबड़ी के शासनकाल को जंगलराज कहा जाता है: जेडीयूजेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, 'यह बात सच है कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का शासन काल अपराध और भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है। तभी तो उनके शासन काल को जंगलराज की संज्ञा दी गई। सत्ता संरक्षित अपराध हुआ करते थे। उनकी पार्टी में अभी भी अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की जमात है। सीएम हाउस से भी चीजें रेगुलेट होती थी। बिहार के लोग वो दौर नहीं भूल सकते।' लालू और राबड़ी के शासनकाल में विरोधियों की हत्या कराई जाती थी: बीजेपीबीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा, 'लालू-राबड़ी शासन को लोग आज भी नहीं भूले हैं। उस समय अपने विरोधियों की हत्या कराई जाती थी। हत्या की साजिश सीएम आवास में रचा जाता था। लालू यादव जैसे ही कुछ बोलते हैं उससे उनके शासनकाल की याद ताजा हो जाती है।' जो कह रहे हैं उसका साक्ष्य दें मांझी: कांग्रेसकांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा, 'जीतनराम मांझी एक तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। जिम्मेदार व्यक्ति हैं। साथ ही साथ वह राबड़ी देवी और लालू यादव की सरकार में मंत्री भी रहे हैं। इस वजह से वह सरकार को बेहद करीब से जानते हैं। अगर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री यह बात कह रहे हैं कि एक अण्णे मार्ग यानी सीएम आवास से हत्या की साजिश रची जाती थी तब तो यह संज्ञान लेने वाली बात है। मौजूदा सरकार इसपर संज्ञान ले और जीतन राम मांझी को अपने बयान का साक्ष्य भी देना चाहिए। ताकि इसपर कानूनी कार्रवाई हो सके।'


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nBdQdb
https://ift.tt/3vOxciy

No comments