Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान के इस IAS अधिकारी की तारीफ गहलोत को नहीं आई रास, पहले CM की तुलना 'राजा भगीरथ' से की थी

जयपुर प्रदेश में गांधी जयंती के कार्यक्रम पर जहां सीएम गहलोत ने अपने बयानों से नई सियासी चर्चाओं को जन्म दिया है। वहीं इस कार्यक्रम में एक...

जयपुरप्रदेश में गांधी जयंती के कार्यक्रम पर जहां सीएम गहलोत ने अपने बयानों से नई सियासी चर्चाओं को जन्म दिया है। वहीं इस कार्यक्रम में एक अधिकारी की ओर से उनकी तारीफ करने का अंदाज गहलोत को नहीं भाया है। दरअससल यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा (Kunji Lal Meena) ने शनिवार को 'प्रशासन गांव के संग शहरों के संग' मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करने के लिए खूब कसीदे पढ़े। लेकिन उनकी कोशिशों पर उस वक्त पानी फिर गया जब खुद सीएम गहलोत ने उनकी कोशिशों को नेतागिरी करार दे दिया। मुख्यमंत्री सहित मंत्री व अधिकारियों की तारीफ में पढ़े गए काफी कसीदे उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री आवास पर इस कार्यक्रम के दौरान आईएएस (IAS) कुंजीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री और अधिकारियों की तारीफ में काफी में कसीदे पढ़े। अपने संबोधन में सीएम की तारीफ करने के लिए आईएएस मीणा ने तुकबंदी का सहारा भी लिया। दरअसल अपनी बात रखने के लिए यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने दो स्लाइड पेश की। इसमें पहली स्लाइड में लिखा कि 'आज है जयंती महात्मा गांधी, शुरू हो रही है पट्टो की आंधी', पट्टा नहीं मिलने पर लोगों को लगता है शोक, उसे अब दूर करेंगे श्री अशोक, गांधी जी शांति व अहिंसा के पुजारी थे, उनकी जयंती पर अभियान भी 'शांति' धारीवाल के नेतृत्व में शुरू हो रहा है, सरकार का हाथ, जनता के साथ। दूसरी स्लाइड में आगे लिखा कि इस अभियान को अशोक जी के मार्गदर्शन में शांति धारीवाल के साथ 'गुरू' गुरदयाल सिंह संधू के ज्ञान से 'दीपक' जलाकर दीपक नंदी शुरू कर रहे हैं। जिससे पट्टो की समस्याओं पर लगे हुए ताले को 'कुंजी' कुंजी लाल से खोलेंगे। अभियान चला रहे हैं वर्ष 13 के बाद वहां प्रशासन होगा आपके साथ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- नेतागिरी करके चला गया मिली जानकारी के अनुसार सीएम गहलोत ने कार्यक्रम में जहां राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार और जेडीसी गौरव गोयल की कार्यशैली की तारीफ की। वहीं उन्होंने कुंजी लाल मीणा के संबोधन को नेतागिरी वाला भाषण करार दिया। सीएम गहलोत ने कटाक्ष भरे अंदाज में कहा कि कुंजीलाल मीणा नेतागिरी करके और भाषण देकर चला गया। जानकारों की मानें, तो सीएम चाहते थे कि कुंजीलाल यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव के तौर पर ही अपनी बात रखे, लेकिन विषय को गंभीरता से ना रखने और तुकबंदी करने का अंदाज उन्हें नहीं भाया। पहले सीएम गहलोत की थी राजा भगीरथ से तुलना दरअसल यह पहला मौका नहीं है जब आईएएस कुंजीलाल मीणा ने सीएम और यूडीएच मंत्री की इस तरह तारीफ की हो। इससे पहले एक वर्चुअल मीटिंग में उन्होंने सीएम गहलोत को राजा भगीरथ बताया था। दरअसल लगभग चार महीने पहले जोधपुर में विकास कामों के वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में नगरीय विकास विभाग यूडीएच के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा ने CM की तुलना राजा भगीरथ से की थी। मीणा ने इस दौरान कहा था कि जिस रूप में गंगा मैया को शिवजी की जटाओं से धरती पर उतारने में राजा भगीरथ के भगीरथी प्रयासों को आज भी याद किया जाता है,उसी तर्ज पर मारवाड़ और राजस्थान में विकास रूपी गंगा को उतारने में मुख्यमंत्री गहलोत को हजारों बरसों तक याद किया जाता रहेगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/39Y4hyo
https://ift.tt/3mBiFmj

No comments