Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Jaipur News: सोने का हलवा बनाकर तस्करी, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 1.5 किलो गाेल्ड

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर पर कस्टम विभाग ने का एक अजीब मामला पकड़ा है। डेढ़ किलो के सोने का हलवा बनाकर अंडर गारमेंट्स में छिपाकर लाया जा रहा ...

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर पर कस्टम विभाग ने का एक अजीब मामला पकड़ा है। डेढ़ किलो के सोने का हलवा बनाकर अंडर गारमेंट्स में छिपाकर लाया जा रहा था। लेकिन कस्टम विभाग की टीम ने इस छीपे सोने को भी पकड़ लिया। करीब 73 लाख रुपये कीमत के इस सोना को जब्त कर लिया गया। सोने के पेस्ट को अंडर वियर और जिंस पेंट के बेल्ट में छिपाया गया था। यह सोना किसके कहने पर लाया गया और किसे डिलेवरी देना था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। शारजहां से जयपुर पहुंचा यात्रीकस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह सोना शारजहां से जयपुर आने वाली फ्लाइट से तस्करी किया गया। एयर अरेबिया की फ्लाइट संख्या G9435 से उतरे यात्री की जांच के दौरान यह पकड़ा गया। सोना लिक्विड और पाउडर बनाकर छिपाया गया था। संदेश हुआ तो तलाशी ली, अंडरवीयर में निकला सोना फ्लाइट सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर जयपुर पहुंची थी। सभी यात्रियों की जांच के दौरान एक यात्री पर संदेह हुआ था। सघनता से जांच करने पर 1.5 किलो 24 ग्राम सोना मिला। यह सोना 99.50% शुद्ध है। इसकी कीमत 73 लाख 1 हजार 664 रुपये बताई जा रही है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AL7Oei
https://ift.tt/3p1Havs

No comments