रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर खाकी वर्दी की धौंस दिखाकर ठगी करने वाला शातिर जयपुर की झोटवाड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी कालूराम उर्फ राहुल शे...
रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर खाकी वर्दी की धौंस दिखाकर ठगी करने वाला शातिर जयपुर की झोटवाड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी कालूराम उर्फ राहुल शेखावत के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। जयपुर में एक होलसेल किराना स्टोर के संचालक की सजगता से यह शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस लाइन में राशन भिजवाने के बहाने रची साजिश किराना स्टोर संचालक से ठगी की कोशिश करने वाले कालूराम ने खुद को जयपुर पुलिस लाइन का इंस्पेक्टर बताया। उसने कहा कि वह जयपुर की 3 पुलिस लाइन का मैस इंचार्ज है। मैस में प्रतिदिन 5000 पुलिसकर्मियों का खाना बनाया जाता है जिसका राशन वे आपकी दुकान से लेंगे। 15 दिन के राशन की लिस्ट किराना स्टोर संचालक को देकर नियमित रूप से उसी दुकान से खरीदारी करने के लिए एग्रीमेंट करने का भी झांसा दिया। शक होने पर किराना स्टोर संचालक ने पुलिस को इनफॉर्म किया। जैसे ही फर्जी इंस्पेक्टर कालूराम राशन लेने के लिए किराना स्टोर पर पहुंचा, उसी दौरान जयपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 3 फर्जी आईडी और 3 खाकी वर्दी बरामद पुलिस ने आरोपी कालूराम के कब्जे से तीन फर्जी पुलिस की आईडी के साथ तीन वर्दी भी बरामद की है। साथ ही दो लग्जरी कारें भी आरोपी के पास से की है। 21 मुकदमें दर्ज हैं आरोपी कालूराम के खिलाफ गंगानगर जिले के रावला थाना क्षेत्र स्थित गांव 1 SKM निवासी आरोपी कालूराम उर्फ राहुल शेखावत के खिलाफ धोखाधड़ी के कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं। धोखाधड़ी के 8 मुकदमें पंजाब के कपूरथला के सदर थाने में दर्ज हैं। 7 मुकदमें गंगानगर में दर्ज है। 3 मुकदमे जयपुर में भी दर्ज हैं जबकि नागौर, चूरू और हरियाणा में एक एक मुकदमा दर्ज है। कई मुकदमों में आरोपी कालूराम फरार चल रहा था। रीट का पेपर उपलब्ध कराने और आबकारी विभाग में नौकरी दिलाने के बहाने की ठगी आरोपी कालूराम ने नागौर जिले के निवासी भंवरलाल से रीट का पेपर उपलब्ध कराने की एवज में 50,000 रुपये और दो गाड़ी ठगी। सीताराम सैनी को आबकारी विभाग में नौकरी दिलाने के बहाने 2,00,000 रुपये ठगे। कर्मवीर और एक अन्य युवक से आबकारी विभाग में नौकरी दिलाने की एवज में 50,000 रुपये और एक कार ऐंठ ली।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3aPPA0O
https://ift.tt/2XpGmFx
No comments