Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan: धौलपुर और अलवर में पंचायत चुनाव-2021 मतगणना जारी

राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे से...

राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल के साथ मतगणना के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यहां पढ़ें- अलवर और धौलपुर से ताजा अपडेट

राजस्थान के अलवर जिला परिषद (alwar zila parishad chunav) और धौलपुर जिलों में जिला परिषद (dholpur zila parishad chunav) चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हुई। पंचायत समिति सदस्यों (panchayat samiti sadasya) के लिए हुए चुनाव की काउंटिंग भी जारी है।


पंचायत चुनाव-2021 मतगणना Live : धौलपुर और अलवर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए काउंटिंग शुरू

राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल के साथ मतगणना के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यहां पढ़ें- अलवर और धौलपुर से ताजा अपडेट



​प्रथम राउंड की मतगणना के बाद तिजारा पंचायत समिति परिणाम
​प्रथम राउंड की मतगणना के बाद तिजारा पंचायत समिति परिणाम

प्रथम राउंड की मतगणना के बाद तिजारा पस परिणाम

वार्ड-1

करण कांग्रेस 47

वेदप्रकाश BJP 118

गजेंद्र N 216

वार्ड-2

अपसीना BSP 65

गीता यादव कांग्रेस 317

शुभलता यादव BJP 72

राखी N 16

वार्ड-3

उर्मिला कांग्रेस 197

नेहा BJP 99

सपना N 11

वार्ड-4

इशाक BJP13

शमशुद्दीन कांग्रेस 140

अख़्तर N 290

वार्ड-5

ज़किया कांग्रेस 321

मंजूबाला BJP 10

रसमीना BSP 41

रुकसीना N 2

वार्ड-6

अफसीना कांग्रेस 80

तब्बसूम BSP 133

सुषमा देवी BJP 282

जसवंती N 29

वार्ड-7

अनीश खा BSP 18

धोला राम bjp 112

संदीप कुमार कांग्रेस 22

आशीन खान 91

इरफान खान 0

करण सिंह 6

गौरव कुमार 4

वसीम अकरम 2

वार्ड-8

मीना कुमारी कांग्रेस 236

विमला देवी BSP 71

शांति BJP 30

वार्ड-9

जयप्रकाश BJP 179

ममता कांग्रेस 18

सुबेसिंह 2

हंसराम BSP 76

करण सिंह 45

चिरंजी लाल 86

सतवीर 55

सोहनलाल 06

वार्ड-10

धर्मेंद्र BJP 2

कृष्ण कुमार 81

देवेंद्र/गोपाल 240

देवेंद्र

वार्ड-11

दयाराम कांग्रेस 268

पुरुषोत्तम BJP 179

बाबुलाल BSP 8

सुरेश 2

वार्ड-12

जयप्रकाश कांग्रेस 111

राजप्रकाश BJP 218

सोनम BSP 117



72 जिला परिषद सदस्य, 492 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव
72 जिला परिषद सदस्य, 492 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 2 जिलों के 72 जिला परिषद सदस्य, 492 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव होना था। इनमें से 2 जिला परिषद सदस्य और 13 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं, जबकि पंचायत समिति उमरैण के 1 निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी नामांकन पत्र सही नहीं पाए जाने के कारण पद रिक्त रह गया। इस तरह 70 जिला परिषद और 478 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम शुक्रवार को जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हुए तीनों चरणों में 62.07 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया गया।



सुरक्षित मतगणना के लिए दिशा-निर्देश जारी
सुरक्षित मतगणना के लिए दिशा-निर्देश जारी

मेहरा ने संबंधित जिला प्रशासन को सुरक्षित मतगणना के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना स्थलों पर कोविड गाइड लाइन्स की पालना कड़ाई से करवाने, मतगणना स्थलों पर अग्निशमन वाहन, चिकित्साकर्मियों, एंबुलेंस, पब्लिक एड्रेस सिस्टम सहित सभी जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना में उन्हीं कार्मिकों, अधिकारियों को नियोजित किया जाए, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी हो।



​जीत के बाद जुलूस, रैली या आमसभा प्रतिबंधित
​जीत के बाद जुलूस, रैली या आमसभा प्रतिबंधित

चुनाव आयुक्त ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए परिणाम बिना किसी त्रुटि एवं देरी के समय रहते घोषित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जीत के बाद किसी भी उम्मीदवार का विजयी जुलूस, रैली निकालना या लोगों को इकट्टा करना या आमसभा करना प्रतिबंधित रहेगा। गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को जिला प्रमुख एवं प्रधानों एवं 31 अक्टूबर को उप प्रमुख और उप प्रधान निर्वाचित होंगे।





from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3GrhajD
https://ift.tt/3EtffZQ

No comments