Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan: पटवारी परीक्षा के पहले दिन 27 गिरफ्तारियां, कहीं ब्लूटूथ से नकल तो कहीं फर्जी अभ्यर्थी

जयपुर। REET 2021 और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के बाद अब पटवारी परीक्षा में भी शनिवार को विभिन्न गिरोह सक्रिय रहे। 23 अक्टूबर की दोनों पारि...

जयपुर। REET 2021 और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के बाद अब पटवारी परीक्षा में भी शनिवार को विभिन्न गिरोह सक्रिय रहे। 23 अक्टूबर की दोनों पारियों की परीक्षाओं में कुल 32 जनों की गिरफ्तारी हुई है। बीकानेर, डूंगरपुर, बारां, भरतपुर, जोधपुर, जयपुर और कोटा में डमी कैंडिडेट बनकर और ब्लूटूथ से नकल कराते हुए पकड़े गए हैं। यहां पढ़ें- पूरी जानकारी

REET 2021 और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के बाद अब पटवारी परीक्षा (patwari exam 2021) में भी शनिवार को विभिन्न गिरोह सक्रिय रहे। 23 अक्टूबर की दोनों पारियों की परीक्षाओं में कुल 32 जनों की गिरफ्तारी हुई है। बीकानेर, डूंगरपुर, बारां, भरतपुर, जोधपुर, जयपुर में डमी कैंडिडेट बनकर और ब्लूटूथ से नकल कराते हुए पकड़े गए हैं।


पटवार भर्ती परीक्षा: पहले दिन 32 गिरफ्तारियां, कहीं ब्लूटूथ से नकल तो कहीं फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए, पढ़ें- पूरी जानकारी

जयपुर। REET 2021 और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के बाद अब पटवारी परीक्षा में भी शनिवार को विभिन्न गिरोह सक्रिय रहे। 23 अक्टूबर की दोनों पारियों की परीक्षाओं में कुल 32 जनों की गिरफ्तारी हुई है। बीकानेर, डूंगरपुर, बारां, भरतपुर, जोधपुर, जयपुर और कोटा में डमी कैंडिडेट बनकर और ब्लूटूथ से नकल कराते हुए पकड़े गए हैं। यहां पढ़ें- पूरी जानकारी



जोधपुर में असली पेपर की आड़ में मॉडल पेपर बेचते 5 गिरफ्तार
जोधपुर में असली पेपर की आड़ में मॉडल पेपर बेचते 5 गिरफ्तार

पुलिस ने 5 लोगों को पेपर बेचते हुए गिरफ्तार किया है। इन्होंने कई युवकों को पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर बेच दिया। हालांकि जांच में पता लगा कि जो पेपर बेचा गया है, वह मॉडल पेपर है। जिन युवकों को पेपर बेचा गया, उन्हें भी पता नही था कि ये असली पेपर है या फिर नकली। पुलिस पांचों युवकों से पूछताछ कर रही है।



भरतपुर में पेपर के साथ 10 पकड़े
भरतपुर में पेपर के साथ 10 पकड़े

भरतपुर में पटवारी भर्ती के पेपर के साथ 10 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनका परीक्षा केंद्र अलवर में था। फोन लोकेशन के आधार पर इन्हें नगर से पकड़ा गया। ये एक दिन पहले भरतपुर से आगरा गए थे। फिर वापस लौट आए। इनसे पेपर सामग्री मिली है। पुलिस असली पेपर से मिलान कर रही है।



​जयपुर में ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा गया अभ्यर्थी
​जयपुर में ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा गया अभ्यर्थी

आदर्श नगर स्थित एक परीक्षा केंद्र से जयपुर पुलिस ने एक युवक को ब्लूटूथ से नकल करते हुए गिरफ्तार किया। वह सेंटर में ब्लूटूथ लेकर अंदर चला गया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उधर सोडाला पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थियों के गैंग का खुलासा करते हुए जालोर निवासी सुनील विश्नोई और ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया है। जयपुर के आदर्श नगर में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी अलीगढ़ निवासी विष्णु कुमार है। वह किसी अखिलेश नाम के असली अभ्यर्थी की जगह ढाई लाख रुपये लेकर एग्जाम देने आया था।



​बारां में भी दो डमी कैंडिडेट सहित 6 गिरफ्तार
​बारां में भी दो डमी कैंडिडेट सहित 6 गिरफ्तार

बारां पुलिस ने दूसरे की जगह पर परीक्षा देते हुए दो डमी कैंडिडेट को पकड़ा है। उसके 4 साथियों को भी पकड़ा गया है। दौसा निवासी चेतन मीणा का सेंटर अपेक्स स्कूल में आया था। उसकी जगह पर पटना निवासी रोशन कुमार पेपर देने पहुंचा। उसकी फोटो मैच नहीं हुई तो रोशन को पूछताछ में पकड़ लिया। इसके अलावा दौसा निवासी दिलराज की जगह पर जोधपुर के कान्हासर निवसाी रोहिताश को पेपर देते हुए पकड़ा है। बिहार के तीन साथियों को हिरासत में लिया है।



​डूंगरपुर में डेढ़ लाख रुपए में परीक्षा देने पहुंचे फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार
​डूंगरपुर में डेढ़ लाख रुपए में परीक्षा देने पहुंचे फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

बोरी में गुरूकुल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के अंतिम समय में पाली निवासी अशोक कुमार पहुंचा। उसके प्रवेश पत्र व आईडी कार्ड मांगे गए। दस्तावेजों में काफी चेंज दिखने पर पूछताछ की गई। उसने पुराना फोटो होने की बात कहीं। उसे अंदर परीक्षा देने भेज दिया। उसकी भाषा पर संदेह होने पर नजर रखी गई। बाद में पुलिस को सूचना देकर बुलाया। जैसे ही वह बाहर आया तो उसे पकड़ लिया। उसने बताया कि वह भरत सिंह निवासी बांसवाड़ा की जगह पर डमी कैंडिडेट बनकर आया था और डेढ़ लाख रुपए में पेपर की डील हुई थी।



​बीकानेर में ब्लूटूथ के साथ दो पकड़े गए
​बीकानेर में ब्लूटूथ के साथ दो पकड़े गए

रीट पेपर में चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल कराने वाला तुलसाराम अभी फरार है। पुलिस ने उसके भतीजे सौरव कालेर के घर जयनारायण व्यास कालोनी में छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली कि सौरव नकल कराने का सामान बेच रहा है। सौरव पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया। मकान की तलाशी में काफी नकल कराने का सामान मिला। पुलिस ने उम्मेदाराम व चौधरी कॉलोनी निवासी राजाराम को ब्लूटूथ के साथ गिरफ्तार किया है।



​रीट भर्ती परीक्षा केे मोस्ट वांटेड पुलिस केे गिरफ्त से दूर
​रीट भर्ती परीक्षा केे मोस्ट वांटेड पुलिस केे गिरफ्त से दूर

रीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड भजनलाल अभी भी फरार है और बीकानेर में डिवाइस लगी चप्पल से नकल कराने वाला तुलसाराम भी फरार है। साथ नकल गिरोह से जुड़े कई लोग पकड़े नहीं जा सके है। ऐसे में पटवारी परीक्षा को नकल गिरोह से बचाना बड़ी चुनौती है।





from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3B7YgdM
https://ift.tt/3CaCGGO

No comments