जौनपुर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रोजा अर्जन में दो मंजिला मकान गिरन...
जौनपुर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रोजा अर्जन में दो मंजिला मकान गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम से राहत का काम शुरू कर दिया। पुलिस ने मलबे से घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला रोजा अर्जन में कमरूद्दीन और जमालुद्दीन राज मिस्त्री का दो मंजिला पुराना मकान गुरुवार रात 11 बजे अचानक से गिर गया। हादसे के समय घ में चांदनी (18), शन्नो (55), गयासुद्दीन (17), मोहम्मद असाउददीन ( 19), हेरा( 10) और स्नेहा (12), संजीदा (37), मोहम्मद कैफ (8), मिस्बाह (18) और पड़ोस के अजीमुल्लाह (68) दब गए। हादसे की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों संग राहत में जुटी जिला प्रशासन की टीम सूचना पर स्थानीय लोगों और पुलिस के साथ जिला प्रशासन की टीम ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने मलबा हटाया। जानकारी के मुताबिक अब तक एक मासूम सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में संजीदा ,अजीमुल्ला, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद सैफ और मिस्वाह के नाम शामिल हैं। वहीं घायलों की हालत नाजुक बनी है। सुबह मरने वालों की संख्या हुई 5 हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम मनीष वर्मा और एसपी अजय साहनी सहित जिले के आला अधिकारियों ने राहत कार्यों का जायजा लिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी रही। एसपी अजय साहनी ने बताया कि परिवार वालों से बातचीत की गई है। परिवार वालों के मुताबिक मकान बहुत पुराना था और जर्जर था। इसके कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने रात को 2 लोगों की मरने की जानकारी दी थी लेकिन सुबह तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई। इसकी जानकारी एडिशनल एसपी शहरी संजय कुमार ने दी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AYACjG
https://ift.tt/2XAtAE5
No comments