Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

शासन से मंजूरी, दिसंबर में शिलान्यास...जानें 1 हजार एकड़ पर बसने जा रही ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी में क्या होगा खास

नोएडा सिर्फ घोषणाओं के ट्रेलर तक सिमटी रही ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी अब जमीन पर उतरने को तैयार है। नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट क...

नोएडा सिर्फ घोषणाओं के ट्रेलर तक सिमटी रही ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी अब जमीन पर उतरने को तैयार है। नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास से 4 दिन पहले और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार ने फिल्म सिटी प्रॉजेक्ट को अपने खाते में दर्ज कर लिया है। शनिवार को शासन से फिल्म सिटी को मंजूरी मिल गई है। अथॉरिटी अधिकारियों ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया है कि सोमवार से विकासकर्ता के चयन के लिए वैश्विक निविदा जारी की जाएगी। 8 नवंबर को प्री बिड जारी होंगी। फिल्म सिटी का पहला चरण एयरपोर्ट के साथ शुरू होगा। यह फिल्म सिटी 10 हजार करोड़ का प्रॉजेक्ट है। एक हजार एकड़ पर बसेगी सिटी यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में एक हजार एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की नवंबर में दो बार लखनऊ में हुई बैठक हुई थी। बैठक में फिल्म सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) व फाइनैंशल मॉडल को स्वीकृति दी गई थी। इसके बाद डीपीआर तैयार करने वाली कंपनी कोल्डवेल बैंकर्स रिचर्ड एलिस (सीबीआरई) साउथ एशिया प्रा. लि. को निविदा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। अथॉरिटी सीईओ ने बताया कि शनिवार को शासन से फिल्म सिटी की मंजूरी मिल गई है। सोमवार से वैश्विक निविदा जारी कर दी जाएंगी। अब तकनीक व फाइनैंशल बिड के आधार पर विकासकर्ता का चयन होगा। दिसंबर तक विकासकर्ता का चयन कर फिल्म सिटी का शिलान्यास हो जाएगा। पहला चरण इंफोटेंमेंट सेंटर के रूप में होगा विकसित यीडा क्षेत्र में एक हजार एकड़ में विकसित होने जा रही यह फिल्म सिटी 10 हजार करोड़ का प्रॉजेक्ट है। इसमें फिल्म स्कूल, मीडिया इंडस्ट्रीज ऑफिस, पोस्ट प्रोडक्शन फैसिलिटी, थीम पार्क, होटल, फिल्म, टीवी, ओटीटी निर्माण से जुड़े सभी आयामों का पूरा समावेश होगा। अभिनय से लेकर फिल्म और टीवी से जुड़े सभी प्रशिक्षण देने के लिए चालीस एकड़ क्षेत्र में इंस्टिट्यूट भी बनाया जाएगा। प्रदेश के युवा यहां प्रशिक्षण लेकर अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। फिल्म सिटी का पहला चरण इंफोटेंमेंट सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत फिल्म स्टूडियो, एम्यूजमेंट पार्क, फिल्म इंस्टीट्यूट बनाए जाएंगे। इससे फिल्मों के निर्माण के साथ पर्यटन की गतिविधियां शुरू होगा। हाईब्रिड मॉडल पर बनेगा प्रॉजेक्ट फिल्म सिटी का निर्माण हाईब्रिड मॉडल पर होगा। इसके तहत प्राधिकरण को सालाना एकमुश्त राशि के अलावा कमाई में हिस्सेदारी होगी। न्यूनतम सौ करोड़ रुपये सालाना के अलावा फिल्म सिटी में विभिन्न गतिविधियों से मिलने वाले राजस्व में हिस्सेदारी होगी। इसमें प्रतिवर्ष पांच फीसदी का इजाफा होगा। सेक्टर-21 में बनेगी फिल्म सिटी एक हजार एकड़ में होगी फिल्म सिटी। चरणों में होगा काम पहला चरण 376 एकड़, 2500 करोड़, दूसरा चरण 298 एकड़, 2700 करोड़ तीसरा चरण 236 एकड़, 2100 करोड़ तीन चरण में होगा पूरा विकास कुल 7300 करोड़ आएगी लागत। फिल्म सिटी का पहले चरण में 2022 से 24, दूसरे चरण में 2025 से 27 और तीसरे चरण में 2028 से 29 तक पूरा होगा। इस फिल्म सिटी, 40 से 50 हजार लोगों को रोजगार मिलने का अथॉरिटी अधिकारियों ने दावा किया है। दिल्ली एयरपोर्ट से पहुंचने में लगेंगे 90 मिनट साथ ही कहां है कि इसमें 25 से 30 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा। अथॉरिटी के सीईओ ने बताया कि फिल्म सिटी के लिए यमुना एक्सप्रेसवे, 130 मीटर रोड, जीटी रोड और जेवर एयरपोर्ट से पॉड टैक्सी की सुविधा दी जाएगी। जिससे लोग घूमने के लिए पहुंच सके। यहां तक की इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से भी 90 से 100 मिनट में पहुंच सकते है। फिल्मी सितारों से मुलाकात के बाद फिल्म सिटी बनाने का लिया फैसला यूपी फिल्म सिटी को लेकर कुछ दिन पहले सियासी जंग सुरु हुई थी। इस बीच योगी आदित्यनाथ ने मुंबई पहुंचकर फिल्मी सितारों से मुलाकात की। इस दौरान अक्षय कुमार से लेकर सिंगर कैलाश खेर तक कई हस्तियां सीएम योगी से मिलने पहुंची थे। अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए योगी की इस तेजी को देखकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई थी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3x7S19a
https://ift.tt/3CFRQ6m

No comments