कानपुर तीनों कृषि बिल वापस लेने के बाद बदली परिस्थितियों में सिख समुदाय से संवाद स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और बीजेप...
कानपुर तीनों कृषि बिल वापस लेने के बाद बदली परिस्थितियों में सिख समुदाय से संवाद स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय-प्रदेश अध्यक्ष किदवई नगर के बाबा नामदेव गुरुद्वारे पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने 1984 के दंगों में शामिल लोगों को जेल भेजने का काम किया है। हरमंदिर साहिब को विदेशी चंदा लेने का मार्ग प्रशस्त हुआ और सिख भाई डेरा नानक साहब और करतारपुर साहिब में दर्शन कर पाते हैं। विदेशी चंदा लेने के लिए पंजीकृत कियाबाबा नामदेव गुरुद्वारे में अरदास के बाद नड्डा ने कहा कि पिछले 7 साल में मोदी सरकार ने सिख समुदाय के लिए जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया। 1984 के दंगों में शामिल लोगों को एसआईटी से जांच करवा दोषियों को जेल भेजा गया। पिछली सरकारों में हरमंदिर साहब में विदेशों से चंदा नहीं लिया जा सकता था, लेकिन प्रधानमंत्री की पहल से मंदिर को विदेशी चंदा लेने के लिए पंजीकृत किया गया। कई सिख भाइयों के शासन में भी ऐसा नहीं हो सका था। पहले लंगर पर भी टैक्स लगता था, लेकिन इसे टैक्स फ्री करने का काम प्रधानमंत्री ने किया। आजादी के पहले 70 साल में भारत के सिख भाई डेरा नानक साहब और करतारपुर साहिब के दर्शन नहीं कर पाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री के प्रयासों से 120 करोड़ रुपये से कॉरिडोर बना और सिख भाई डेरा नानक साहब और करतारपुर साहिब के दर्शनों का लाभ ले पा रहे हैं। 1984 से ब्लैकलिस्ट में शामिल कई लोगों के नाम हटाएगुरु गोविंद सिंह का 350वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसके लिए ~100 करोड़ का बजट था। रेलवे ने भी अलग से 40 करोड़ रुपये का योगदान दिया था। गुजरात के जामनगर में 750 बेड का अस्पताल भी सिख भाइयों को समर्पित किया गया। 1984 से ब्लैकलिस्ट में शामिल कई लोगों के नाम हटाए जाने की मांग को पीएम ने पूरा किया और 314 नाम हटाए गए। अब उस लिस्ट में सिर्फ 2 नाम ही रह गए हैं। प्रधानमंत्री ने ही अमृतसर के जलियांवाला बाग का नवीनीकरण कराया और देश को समर्पित किया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3cJX6LG
https://ift.tt/3cLiwYR
No comments