Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'दबा दी जाती है पुरुषों की आवाज, लड़ूंगा लड़ाई...' 22 थप्‍पड़ खाने वाले कैब ड्राइवर की पॉलिटिक्‍स में एंट्री

अभय सिंह राठौर, लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़क पर थप्पड़ गर्ल के हाथों 22 थप्पड़ खाने वाले कैब ड्राइवर सहादत अली (Saadat Ali) ने ...

अभय सिंह राठौर, लखनऊउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़क पर थप्पड़ गर्ल के हाथों 22 थप्पड़ खाने वाले कैब ड्राइवर सहादत अली (Saadat Ali) ने राजनीत‍ि में किस्‍मत आजमाने का फैसला किया है। उन्‍होंने अखिलेश सरकार में कद्दावर मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का दामन थामा है। पार्टी ज्‍वाइन करने के बाद उन्‍होंने कहा कि मुझे इंसाफ नहीं मिला, लेकिन मैं हर नागरिक साथ खड़ा होकर उनका मसीहा बनूंगा। 'पुरुषों के साथ होता है अन्‍याय'सोमवार 22 नवंबर को लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित प्रसपा के प्रदेश कार्यालय में सहादत अली ने पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके उन्‍होंने कहा कि शिवपाल चाचा की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जॉइन करने की वजह एक ही है, पुरुषों को सम्‍मान दिलाना। उन्‍होंने कहा कि पुरुष को सम्मान नहीं दिया जाता। उनकी आवाज दबा दी जाती है। मैं हर एक नागरिक और पुरुष के लिए खड़ा होऊंगा, उनका मसीहा बनूँगा। बीच सड़क पर लड़की के थप्पड़ कांड का शिकार हुए सहादत अपना दर्द बताते हुए आगे कहते हैं कि मुझे इंसाफ नहीं मिला है, पुरुष होने के नाते हमे दबा दिया जाता है, इसलिए मैं चाहता हूं कि हर एक पुरुष मेरा साथ दे, और मुझे आगे बढ़ाएं। क्या था थप्पड़ कांडइसी साल 30 जुलाई को राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र के अवध चौराहे के पास ओला कैब से जा रहे सआदत अली ने एक लड़की (प्रियदर्शिनी) के सामने आने पर अचानक ब्रेक लगी दी। इससे नाराज प्रियदर्शिनी कैब ड्राइवर सहादत अली के पास पहुंंचती है और उन्‍हें बाहर निकालकर दनदान कई थप्पड़ जड़ देती है। पूरा घटनाक्रम पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो जाता है। मौके पर खड़े कई लोगों ने भी वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लड़की ने कैब ड्राइवर को बीच सड़क 22 थप्‍पड़ मारे थे। सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने लड़की के इस व्यवहार के लिए उसकी आलोचना की थी। घटना के बाद बड़ी मशक्कत के बाद कैब ड्राइवर पुलिस में अपना केस दर्ज करवा पाया था। जांच में पता चला कि कैब चालक निर्दोष है तो युवती के खिलाफ लूट, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/30VByJu
https://ift.tt/3DLKLSW

No comments