नोएडा करीब 25 दिनों के बाद सोमवार को प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट से नोएडा के लोगों को राहत की सांस ली। सोमवार को नोएडा का एयर क्वॉलिटी ...
नोएडा करीब 25 दिनों के बाद सोमवार को प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट से नोएडा के लोगों को राहत की सांस ली। सोमवार को नोएडा का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 270 पर रहा और ग्रेटर नोएडा का 202 पर रहा। इससे पहले 28 अक्टूबर को नोएडा का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 267 और ग्रेटर नोएडा का 275 पर था। नोएडा के लोग पिछले 28 दिन से लगातार जहरीली आबोहवा में सांस ले रहे थे। सोमवार को हवा की गति बेहतर होने के जहरीली हवा से राहत मिली। अब देखना यह है कि अगले कुछ दिन क्या स्थिति रहती है। इमरजेंसी वाले थे हालात बता दें कि 4 नवंबर को दिवाली थी और 3 नवंबर को नोएडा का एक्यूआई 327 पर था। इसके बाद दिवाली के अगले दिन एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 475 पर पहुंच गया और उसके बाद जो शहर में हालात बने हैं वो इमरजेंसी की स्थिति वाले थे। 2-3 दिनों में मिल सकती है राहत हर रोज प्रदूषण का ग्राफ डराने वाला था। प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी भुवन प्रकाश यादव ने बताया हवा की गति प्रदूषण कम करने में काफी मददगार साबित हुई है। अगले 2-3 तीन में प्रदूषण से पूरी राहत मिलने की उम्मीद है। ग्रैप नियमों का विभागीय टीम निरीक्षण कर गंभीरता से जांच कर रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZhFi7A
https://ift.tt/3cCyTH1
No comments