Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बदकिस्‍मती: जिस नर्स ने करवाई 5 हजार डिलीवरी, अपने बच्‍चे को जन्‍म देते समय हो गई मौत

मुंबई महाराष्‍ट्र में हिंगोली के सरकारी अस्पताल की ज्योति गवली (38) डिलीवरी के लिए सबकी पसंदीदा नर्स थीं। उन्होंने तकरीबन पांच हजार महिला...

मुंबई महाराष्‍ट्र में हिंगोली के सरकारी अस्पताल की ज्योति गवली (38) डिलीवरी के लिए सबकी पसंदीदा नर्स थीं। उन्होंने तकरीबन पांच हजार महिलाओं की सामान्य और सिजेरियन डिलीवरी सफलतापूर्वक करवाई थी। हालांकि बड़े हैरत और दुख की बात है कि अपने बच्चे की डिलीवरी के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई है। नर्स की मौत की खबर फैलते ही अस्‍पताल में मातम छा गया। पसंदीदा नर्स थीं ज्योति हिंगोली के सरकारी अस्पताल में बतौर नर्स काम करने वाली ज्योति गवली को बच्चों की डिलीवरी के लिए सबसे पसंदीदा नर्स माना जाता था। ज्योति ने सिजेरियन विधि से एक हृष्ट-पुष्ट बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन डिलीवरी के बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई। ज्योति की ब्लीडिंग (खून का रिसाव) रुकने का नाम नहीं ले रहा था। उनको नांदेड़ अस्पताल में शिफ्ट किया गया, लेकिन बचाने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुईं। सांस लेने में भी तकलीफ जहां एक तरफ डॉक्टर्स ब्लीडिंग रोकने के प्रयास में जुटे हुए थे। कुछ हद तक वे खून के रिसाव को रोकने में सफल भी हुए थे। वहीं दूसरी तरफ ज्योति को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी। जिसके बाद यह तय किया गया कि उन्हें औरंगाबाद के अस्पताल में शिफ्ट किया जाए। हालांकि ऐसा होने के पहले ही उन्होंने एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। हिंगोली से पहले गोरेगांव अस्‍पताल में थीं तैनात नर्स ज्योति हिंगोली हिंगोली से पहले गोरेगांव अस्‍पताल में तैनात थीं। बताया जा रहा है कि अकेले हिंगोली में पांच साल के दौरान उन्होंने लगभग 5000 महिलाओं को उनके बच्चे की डिलीवरी करने में मदद की थी। ज्योति नॉर्मल प्रसव के साथ साथ ऑपरेशन थिएटर में सिजेरियन डिलीवरी में भी महिलाओं की मदद करती थीं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3owBWpU
https://ift.tt/30umqSP

No comments