Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Aurangabad News : लोकतंत्र की राह पर गया के नक्सली की बेटी, बिहार पंचायत चुनाव में औरंगाबाद से हासिल की जीत

आकाश कुमार, औरंगाबाद में कई खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलीं। इसी दौरान जनतंत्र को एक सुखद अहसास तब हुआ जब एक नक्सली बेटी ने लोकतंत्र की र...

आकाश कुमार, औरंगाबाद में कई खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलीं। इसी दौरान जनतंत्र को एक सुखद अहसास तब हुआ जब एक नक्सली बेटी ने लोकतंत्र की राह पर चलने की ठान ली। माओवादी की बेटी ने औरंगाबाद जिले में पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है। नक्सली की बेटी लोकतंत्र की राह पर भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी के नेता विजय आर्य की बेटी लोकतंत्र के रास्ते पर आगे बढ़ चली है। नक्सली विजय आर्य की बेटी शोभा कुमारी ने पंचायत चुनाव में औरंगाबाद के गोह भाग संख्या 6 से जिला परिषद सदस्य के लिए किस्मत आजमाई। वो लोगों के बीच गई और उन्हें ये भरोसा दिलाया कि वो पिता की राह पर नहीं बल्कि लोकतंत्र की राह पर चलेगी। पंचायत चुनाव में नक्सली की बेटी जीती मतदान के बाद जब शनिवार को वोटों की गिनती हुई तो नक्सली विजय की बेटी शोभा भारी मतों से विजयी घोषित हुई। माओवादी नेता विजय आर्य की बेटी शोभा कुमारी ने पहली बार पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाई थी और वो अब जिला परिषद की सदस्य बन गई है। विजय आर्य खुद गया जिले का रहना वाला है लेकिन उसने अपनी बेटी की शादी औरंगाबाद के गोह प्रखंड के उपहारा थाने के परासी गांव निवासी श्यामसुंदर के साथ की। नक्सली का दामाद RJD नेता नक्सली विजय आर्य के दामाद श्याम सुंदर पहले जनाधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रदेश प्रवक्ता रहे हैं और वर्तमान में राजद के नेता हैं। वो भी दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुरे हैं। सफल न होने पर श्याम ने अपनी पत्नी को जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार बनाया और शोभा को जीत मिली। शोभा ने अपनी जीत पर वादा करते हुए कहा कि क्षेत्र में अमन चैन का माहौल स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जनता ने उन्हें जिस भरोसे पर अपना समर्थन दिया है, वो उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/30svDLV
https://ift.tt/3Dk9Ioo

No comments