Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar News : मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की रेड, रिश्तेदार की एजेंसी से करोड़ों की अवैध खरीद का आरोप

पटना मगध विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice Chancellor) प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद के सरकारी घर और बाकी ठिकानों पर बुधवार की सुबह-सुबह निगरानी ...

पटना मगध विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice Chancellor) प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद के सरकारी घर और बाकी ठिकानों पर बुधवार की सुबह-सुबह निगरानी विभाग ने शिकंजा कर दिया। निगरानी विभाग की SVU (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) ने प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद के ठिकानों पर दबिश दी है। इसे निगरानी विभाग की बेहद बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। पहले केस दर्ज फिर छापेमारी मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ पहले निगरानी विभाग ने केस दर्ज किया और फिर उनके ठिकानों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। बुधवार की सुबह से ही कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के सरकारी आवास और बाकी ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। इसके पहले स्पेशल विजिलेंस कोर्ट ने केस के आधार पर सर्च वारंट जारी कर दिया था। इन पर दर्ज हुआ है केस स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने जो केस (संख्या 2/2021) केस दर्ज किया है। उसमें मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद सिंह, निजी सचिव सुबोध कुमार समेत एक और शख्स पर केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार और अन्य के खिलाफ धारा 120 बी, 420 आईपीसी, पीसी एक्ट 1988 समेत अन्य धाराओं में 16 तारीख को केस दर्ज किया गया था। इसलिए शिकंजे में कुलपति कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के ठिकानों के पीछे बड़ी वजह है। उनके ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की तीन टीमों ने छापेमारी की है। इसमें गोरखपुर स्थित पैतृक आवास और बोधगया में 2 ठिकाने शामिल हैं। राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ 20 करोड़ से अधिक की अवैध खरीदारी का आरोप है। ये खरीददारी उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी और वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति रहते की। इस केस में डीएसपी लेवल के अफसर छापेमारी का नेतृत्व कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुलपति ने अपने रिश्तेदार की एजेंसी से करोड़ों की अवैध खरीददारी की। इस दौरान कुलपति ने निविदा की प्रक्रिया और नियम का घोर उल्लंघन किया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CirY08
https://ift.tt/3kIKE34

No comments