Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar News : वर्दी पर छींटे और फटी हुई गंजी, निढाल दिख रहे मधुबनी के पुलिसवालों की हकीकत, सिस्टम को कर दिया शर्मिंदा

मधुबनी/पटना फोटो में दो पुलिसवाले निढाल दिख रहे हैं। दोनों एक कमरे में जमीन पर बैठे हैं। शरीर पर पहनी गई वर्दी बता रही है कि ये किसी न कि...

मधुबनी/पटना फोटो में दो पुलिसवाले निढाल दिख रहे हैं। दोनों एक कमरे में जमीन पर बैठे हैं। शरीर पर पहनी गई वर्दी बता रही है कि ये किसी न किसी अहम ड्यूटी पर थे। इनका परिचय भी जान लीजिए। इनमें एक मधुबनी जिले के घोघरडीहा के थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और दूसरा एएसआई अभिमन्यु कुमार हैं। मधुबनी में पुलिसवालों का 'कोर्टरूम कांड' तस्वीर में दिख रहे पुलिसवालों की वर्दी से लेकर गंजी तक फटी हुई है। दोनों हाथों को खुद ही समेट रखा है। चेहरे की उदासी बता रही है कि वो सब कुछ हो गया, जो कभी नहीं होना चाहिए था। दूसरे पुलिसवाले की वर्दी से लेकर चेहरे तक पर दाग के छींटे दिख रहे हैं। पहली नजर में खून का लग रहा है, मगर पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। जमीन पर बैठे पुलिसवाले का हाथ कुर्सी पर टिका है। माथे को हाथ की मदद दिए हुए है। ऐसा लग रहा है कि जमीन, दीवार, अलमीरा और कुर्सी ने ही सहारा दे रखा है। ये तस्वीर उस घटना के बारे में अंदाजा लगाने के लिए काफी है, जिसमें इन दोनों पुलिसवालों पर आरोप है कि इन्होंने मधुबनी के झंझारपुर व्यवहार न्यायालय में एडीजे प्रथम अविनाश कुमार के चैंबर में घुसकर उनकी पिटाई की। उन पर पिस्टल तान दी। इसके बाद कोर्ट के स्टाफ और वकीलों ने इनकी पिटाई की। उसी की वजह से इनकी ये हालत हुई है। जज के चैंबर में आखिर क्या हुआ था? गुरुवार की दोपहर करीब सवा दो बजे जज अविनाश कुमार के चैंबर में अचानक शोर-गुल होने लगी। हल्ला-गुल्ला सुनकर वकील दौड़कर पहुंचे तो देखा कि एडीजे प्रथम अविनाश कुमार से दो पुलिसवाले किसी बात को लेकर बहस कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गाली, मारपीट से होते हुए पिस्तौल तानने तक बात पहुंच गई। इसके बात कोर्ट स्टाफ और वकीलों ने दोनों पुलिसवालों को पीटकर लहूलुहान कर दिया। वर्दी फाड़ डाले। जिसकी बानगी तस्वीर में दिख रही है। किस बात पर बिगड़ गई बात? दरअसल जज अविनाश कुमार लोक अदालत के भी अध्यक्ष हैं। कुछ दिन पहले एक महिला की शिकायत पर उन्होंने डीजीपी, गृह मंत्रालय, राज्य और केंद्र सरकार को खत लिखकर कहा था कि मधुबनी के एसपी सत्य प्रकाश को कानून के साथ-साथ आपराधिक मामलों में सुसंगत धारा लगाने की सही जानकारी नहीं है। इसलिए उन्हें आईपीएस ट्रेनिंग सेंटर हैदराबाद में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाए। नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस की ओर से सही धाराएं न लगाने और सुपरविजन रिपोर्ट पर उन्होंने ये टिप्पणी की थी। गुरुवार को भी किसी मामले को लेकर घोघरडीहा के थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एएसआई अभिमन्यु कुमार उपस्थित हुए थे। पुलिस के काम को लेकर कड़ी टिप्पणी के बाद पुलिसवालों ने आपा खो दिया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3qSIPVm
https://ift.tt/2Z0c3Wy

No comments