अमन राज, नवादा नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके रजौली में बुधवार की देर शाम पुलिस थाना क्षेत्र के हरदिया के जाजपुर मोहल्ले में स्थानीय ...
अमन राज, नवादा नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके रजौली में बुधवार की देर शाम पुलिस थाना क्षेत्र के हरदिया के जाजपुर मोहल्ले में स्थानीय चौकीदार के साथ शराबबंदी को पूरी तरह से सफल बनाने को लेकर गश्त कर रही थी। इसी क्रम में नशे की हालत में धुत रजौली इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार तरुण, संदीप कुमार और उदेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया। शराब पीकर घूम रहे थे प्रिंसिपल और टीचर इसके बाद रजौली चेक पोस्ट पर ले जाकर जब तीनों की ब्रेथ एनालाइजर से इनकी जांच की गई तो सभी शराब के नशे में पाए गए। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। ऐसे पकड़े गए तीनों आरोपी थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान हरदिया के जाजपुर से शराब के नशे में होने की शंका पर इन्हें हिरासत में लिया गया। इनकी जांच की गई तो शराब पीने होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद इन्हें उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में संजय कुमार तरुण रजौली शहर के, मसाई मोहल्ले के संदीप कुमार और दुलरपुरा गांव के उदेश कुमार शामिल हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3HA1mLI
https://ift.tt/3Dv5fPI
No comments