Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Panchayat Election Live : बिहार पंचायत चुनाव में 9वें चरण का मतदान, यहां पढ़ें वोटिंग के लाइव अपडेट्स

पटना के 9वें चरण का मतदान जारी है। इसके लिए बिहार में 35 जिलों की कुल 875 पंचायतों में आज मतदान जारी है। आज के मतदान की खास बात ये है कि ...

पटना के 9वें चरण का मतदान जारी है। इसके लिए बिहार में 35 जिलों की कुल 875 पंचायतों में आज मतदान जारी है। आज के मतदान की खास बात ये है कि कि कुल 7,754 बूथों में से 554 नक्सल प्रभावित इलाके में हैं। इसी वजह से नौवें चरण में सुरक्षाबलों की बड़ी तादाद में तैनाती की गई है। आपके बता दें कि की वोटिंग कुल 11 चरणों में करानी तय की गई थी जिसमें आज के 9 वें चरण के बाद सिर्फ दो फेज की वोटिंग बाकी रह जाएगी। इस फेज की काउंटिंग एक और दो दिसंबर को होगी। नवभारतटाइम्स बिहार के इस पेज पर आप बिहार पंचायत चुनाव के 9वें फेज के मतदान के लाइव अपडेट्स देख सकते हैं। Live 8:22 AM- आरा में मतदान आरा के 2 प्रखंड कोइलवर औए गड़हनी में मतदान आज, कोइलवर में 229 और गड़हनी में 122बूथों पर डाले जा रहे वोट, गड़हनी की 8 और कोइलवर की 17 पंचायतों में हो रहा है मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम Live 7:30 AM- समस्तीपुर से अपडेटसमस्तीपुर- चायत चुनाव के 9 वें चरण का मतदान आज। समस्तीपुर के दो प्रखण्ड वारिसनगर और कल्याणपुर में कुल 340 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुल 47 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया, सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग Live 7:20 AM- कैमूर से वोटिंग का लाइव अपडेटकैमूर में 9वें चरण का मतदान, नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा प्रखण्ड में शुरू हुआ मतदान, दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच 35,468 मतदाता करेंगे 832 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला। Live 7:15 AM- बेगूसराय में मतदान शुरूबेगूसराय - साहेबपुर कमाल और शाम्हो प्रखंड के 20 पंचायतों में मतदान शुरू। 286 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 55 हजार मतदाता मतदान में लेंगे हिस्सा। हर पंचायत को 2 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा के किए गए हैं व्यापक प्रबंध। जिला परिषद के 3, पंचायत समिति के 27, मुखिया 20, सरपंच 20, 271 वार्ड और पंच के लिए हो रहा है चुनाव। Live 7 AM- गोपालगंज- पंचायत चुनाव अपडेट। सदर प्रखंड के 16 और सिधवलिया प्रखण्ड के 13 कुल 29 पंचायतों शुरू हुआ मतदान। दोनो प्रखंडो के 401 मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा के बीच हो रहा है मतदान। डीएम एसपी ले रहे है मतदान केंद्रों का जायजा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3cZQBEs
https://ift.tt/3o0beGU

No comments