Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Panchayat Result 2021 : देवर मुखिया...पति पंचायत समिति और खुद जिला परिषद, आरा के एक परिवार की लगी लॉटरी

चंदन कुमार, आरा बिहार में हुए पंचायत चुनाव में ज्यादातर जीते से हुए उम्मीदवार चुनाव हर गए। लोगों ने नए प्रत्याशियों पर भरोसा दिखाया है। म...

चंदन कुमार, आरा बिहार में हुए पंचायत चुनाव में ज्यादातर जीते से हुए उम्मीदवार चुनाव हर गए। लोगों ने नए प्रत्याशियों पर भरोसा दिखाया है। मगर एक परिवार ऐसा भी है, जिसने इतिहास रच दिया। एक-दो नहीं बल्कि पूरे तीन-तीन सदस्‍य निर्वाचित हुए हैं। एक परिवार को मिली तीहरी खुशी लसाढ़ी के रहनेवाले योगेश्वर सिंह के दो बेटे और बहू पंचायत चुनाव में जीत हासिल की। योगेश्वर सिंह के बड़े बेटे मुकेश सिंह बरुणा पश्चिमी निर्वाचन क्षेत्र संख्या-5 से पंचायत समिति सदस्य (BDC) निर्वाचित हुए। सबसे छोटे बेटे भूपेंद्र सिंह नारायणपुर पंचायत से मुखिया चुने गए। योगेश्वर सिंह के बड़े बेटे और नवनिर्वाचित BDC मुकेश सिंह की पत्नी फूलवंती देवी ने अगिआंव प्रखंड के क्षेत्र संख्या 19 से जिला परिषद सदस्य चुनीं गईं। फूलवंती देवी निवर्तमान जिला परिषद सदस्य के साथ जिला परिषद के उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। एक साथ तीन पदों पर परिवार को मिली जात के बाद हर तरफ से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है इस बार चौंकानेवाला रहा रिजल्ट अगिआंव और संदेश प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव का रिजल्ट काफी चौंकाने वाला रहा। अगिआंव में 15 निवर्तमान मुखिया में से नौ और संदेश में 11 निवर्तमान मुखिया में से आठ चुनाव हार गए। जनता ने नए उम्मीदवारों पर भरोसा जताया। विधायक के दोनों भतीजे चुनाव हारे संदेश की आरजेडी विधायक किरण देवी और पूर्व विधायक अरुण यादव के दो भतीजों ने पंचायत चुनाव में भाग्य अजमाया था। अगिआंव पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र से भीम कुमार यादव ने चुनाव लड़ा था। जिन्हें जनता ने सिरे से नकारा दिया। जबकि अर्जुन कुमार ने नारायणपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए दावेदारी ठोकी थी लेकिन सफल नहीं हो सके।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32hGwkt
https://ift.tt/3Hu4Gbo

No comments