Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

नोएडा में अब भी सांसों पर संकट, जहरीली हवा खूब बरपा रही कहर, सड़कों पर धुंध

नोएडा दिवाली की रात प्रतिबंधित पटाखे चलाने और पराली जलाने से नोएडा की हवा में जहर घुल गया है। बढ़ते प्रदूषण ग्राफ से लोगों को सांस लेना दू...

नोएडादिवाली की रात प्रतिबंधित पटाखे चलाने और पराली जलाने से नोएडा की हवा में जहर घुल गया है। बढ़ते प्रदूषण ग्राफ से लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है। गंभीर बीमारियों से परेशान मरीजों को दिक्कतें हो रही हैं। शनिवार के दिन नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 461 और ग्रेनो का 414 मानकों के अनुसार गंभीर स्थिति में दर्ज हुआ। देश में गाजियाबाद 466 एक्यूआई के साथ सबसे ज्यादा और नोएडा दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। 456 और 449 एक्यूआई के साथ गुड़गांव और फरीदाबाद तीसरे और चौथे नंबर पर रहे। हवा में ठहराव की वजह से सड़कों पर 2 दिन से धुंध छाई हुई है। जानकारों के अनुसार हवा में ठहराव की वजह से भी प्रदूषण की मात्रा बढ़ी है। स्थिति को सामान्य होने में अगले दो से तीन दिन लग सकते हैं। ऐसे प्रदूषण में लोग सुबह बाहर टहलने से कतरा रहे हैं। अस्थमा और दिल के मरीजों के समस्याएं हो रही हैं। अस्पतालों में भी अस्थमा और दिल की समस्याओं को लेकर लोग पहुंच रहे हैं। 50 मीटर रही दृश्यताधुंध की वजह से सड़कों पर दृश्यता लगभग 50 मीटर तक रही। इस बार 6 नवंबर का दिन बीते 2019 की तुलना में दोगुना प्रदूषित रहा। 2019 में 6 नवंबर के दिन नोएडा का एक्यूआई स्तर 215 रहा था जो इस साल 461 और ग्रेटर नोएडा का 2019 में एक्यूआई 208 था जो इस बार 414 दर्ज किया गया। हवा को प्रदूषित करने वाले तत्त्व पीएम 10 और पीएम 2.5 की हवा में मौजूदगी सामान्य से लगभग 9 गुना ज्यादा है। प्रदूषण कम होने में 2-3 दिन लग सकते हैंशुक्रवार के दिन नोएडा का एक्यूआई 476 था जो शनिवार को 14 अंक की गिरावट के साथ 461 दर्ज किया गया। ग्रेनो के एक्यूआई में शुक्रवार और शनिवार के दिन 464 से 414 के साथ 50 अंक की गिरावट दर्ज हुई। प्रदूषण विभाग के अनुसार स्थिति को सामान्य होने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। प्रदूषण को कम करने में हवा सबसे अहम है। विशेषज्ञों के अनुसार 9 नवंबर के बाद हवा की दिशा बदलने का आंकलन किया गया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3H9jA6X
https://ift.tt/3BRA7sb

No comments