Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

दिवाली पर नहीं मिली बस तो लूट ली बाइक, घर के पास पहुंचे ही थे, फिर यूं आया ट्विस्ट

मुरादाबाद तीन साथी दीपावली की छुट्‌टी घर पर मनाना चाहते थे। 3 नवंबर को अपने फर्म में काम खत्म कर निकले तो घर जाने के लिए कोई बस नहीं मिली...

मुरादाबाद तीन साथी दीपावली की छुट्‌टी घर पर मनाना चाहते थे। 3 नवंबर को अपने फर्म में काम खत्म कर निकले तो घर जाने के लिए कोई बस नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने घर वापसी के लिए खतरनाक प्लान बना लिया। एक बाइक लूटी और घर की तरफ निकल गए। सबसे आश्चर्यजनक तो यह है कि लूटी गई बाइक से उन लोगों ने 160 किलोमीटर का सफर भी तय कर लिया, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। मुराबाद में बाइक चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने पर जब चालान काटा गया तो पूरा मामला सामने आ गया। ई-चालान कटते ही वाहन मालिक के मोबाइल पर मैसेज गया और उसने मुरादाबाद के ट्रैफिक एसपी से संपर्क किया। लूट की वारदात के संबंध में उन्हें जानकारी दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और मूढ़ापांडे के पास से बाइक समेत दो सवारों को पकड़ लिया गया। वहीं, एक अन्य बाइक सवार भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इंजीनियर की लूटी गई थी बाइक गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के बहादुर मार्केट ताज हाइवे तिकड़ी गोलचक्कर निवासी ज्ञान चंद्र द्विवेदी के बेटे शिवम द्विवेदी की बाइक लूटी गई थी। ज्ञान चंद्र द्विवेदी आरएसएस पदाधिकारी हैं और उनका बेटे शिवम मोबाइल फोन कंपनी में इंजीनियर है। तीन नवंबर की रात करीब 10 बजे वह अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था, उसी समय उसके साथ वारदात हुई। शिवम कुछ काम से तिकड़ी गोलचक्कर के पास खड़ा था। इसी दरम्यान तीन युवक आए और चाकू दिखाकर बाइक, 15 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद वे उसी बाइक से मुरादाबाद की तरफ भाग निकले। शिवम ने थाना को सूचना दी, लेकिन तीनों बाइक सवार शहर की सीमा से बहुत आगे निकल गए थे। शिवम के भाई को आया मैसेज गाजियाबाद पुलिस लुटेरों तक पहुंचती तब तक वे 160 किलोमीटर दूर मुराबाद पहुंच चुके थे। हालांकि, मुरादाबाद में रोडवेज पुलिस के पास इन बाइक सवारों पर पुलिस की नजर पड़ी। बिना हेलमेट तीन लोगों को यात्रा करते देख पुलिस ने बाइक रुकवाई और ई-चालान काट दया। इसका मैसेज शिवम के भाई हिमांशु को मिला। दरअसल, बाइक उनके ही नाम पर खरीदी गई थी। हिमांशु दिल्ली मेट्रो में काम करते हैं। उन्होंने तत्काल मुरादाबाद के एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार से संपर्क कर भाई के बाइक को लूटे जाने के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस एसपी ट्रैफिक को जैसे ही घटना की सूचना मिली, उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के साथ सभी थानों को सक्रिय कर दिया। पुलिस की सक्रियता का परिणाम रहा कि बाइक के साथ दो सवार मूढ़ापांडे थाने के बाहर चल रही चेकिंग में धर-दबोचे गए। इस आपाधापी में तीसरा बाइक सवार वहां से भागने में कामयाब रहा। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के पलिया के निवासी पुतिन व रोहित हैं। उन्होंने पूछताछ में कबूला कि दीपावली मनाने घर जा रहे थे। बस नहीं मिली तो बाइक लूट ली। तीसरे आरोपी की चल रही है तलाश मूढ़ापांडे थाना प्रभारी संजय पांचाल ने कहा कि दोनों आरोपियेां को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों के पास से लूटा गया फोन और कैश भी बरामद किया गया है। हालांकि, पर्व को लेकर जारी हाईअलर्ट के बाद भी तीनों लुटेरे 160 किलोमीटर तक बाइक दौड़ाते रहे और पुलिस की नजर नहीं गई। अज्ञात वाहनों की जांच के आदेश के बाद भी इस घटना के सामने आने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZZaYyh
https://ift.tt/3EObdLU

No comments