Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे: मुआवजे से मालामाल किसान, किसी ने बनाया घर तो कोई कर रहा व्यापार

असगर नकवी, सुलतानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। सरकार का दावा है कि उद्योग के ल‍िहा...

असगर नकवी, सुलतानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। सरकार का दावा है कि उद्योग के ल‍िहाज से एक्सप्रेसवे मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। वहीं जिन किसानों की जमीन एक्सप्रेसवे में गई है, उनकी जिंदगी में भी खुशहाली आई है। मुआवजे की रकम पाकर जहां किसानों ने घर बनाए, वहीं जमीन और नए व्यापार भी शुरू किए। ऐसे में नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने क‍िसानों से बात की। इस पर क‍िसानों ने सरकार की ओर से एक्‍सप्रेसवे बनने के बाद उनके जीवन में आए बदलाव का ज‍िक्र क‍िया। पेश है एक रिपोर्ट। लखनऊ से सुलतानपुर की ओर आ रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एनबीटी ऑनलाइन ने हलियापुर में जाकर लोगों से बात की। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और हलियापुर कस्बे की दूरी करीब 950 मीटर है। हलियापुर के रहने वाले नरेंद्र सिंह (50) बताते हैं कि उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में सरकार से अच्छा मुआवजा मिला। ऐसे में इस रकम का सही प्रयोग किया। जमीन के बदले उन्होंने जमीन खरीदी। नरेंद्र सिंह बताते हैं कि हमने लखनऊ में जमीन देखी थी और वहां जमीन खरीद ली है। बाकी पैसों से कुछ नया करने की सोच रहे हैं। सरकार ने बहुत अच्छा किया है काम हलियापुर गांव में सूर्य प्रताप सिंह (60) बताते हैं कि हमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में बहुत अधिक मुआवजा मिला। हम तीन भाई हैं। हमने अपने हिस्से का पैसा जमा कर रखा है। उससे जो ब्याज मिलता है, उससे हम अपना खर्च चलाते हैं। उसी पैसे में से कुछ पैसे लगाकर हमने अपना अच्छा मकान भी बनाया है। सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। इससे हमारे देश का विकास बहुत अच्छा होगा। बेटी को दिया मुआवजा की रकम हलियापुर बाजार से करीब एक किमी अंदर गांव में बासदेव सिंह ने बताया क‍ि वे सेना रिटायर्ड हैं। उनकी एक बिटिया है और दो भतीजे हैं। उन्‍होंने मुआवजे में मिला पैसा बिटिया को दे दिया और बची जमीन भतीजों के नाम वसीयत कर दी। बेटी के साथ ही भतीजों का जीवन खुशहाल है। इन सबके साथ वे भी खुश हैं। मुआवजे से क‍िसी ने खोली दुकान, क‍िसी ने शुरू क‍िया व्‍यापार हलियापुर से करीब दो किमी दूर जरईकला गांव के रहने वाले धीरज सिंह ने बताया क‍ि उनकी जो जमीने अधिग्रहित हुई हैं, उससे फायदा जरूर मिला है। इससे पहले हम लोगों के यहां हालात अच्छे नहीं थे। पैसा मिला तो 70% लोगों ने मकान बनवाया। व्यापार बढ़ा है। कोई दुकान और कोई और व्यवसाय कर रहा। हमने भी कॉन्ट्रैक्शन का काम शुरू किया है। हमने बिजनेस किया और आमदनी अच्छी है परिवार का खर्च भी उससे चल रहा है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/30umimB
https://ift.tt/3CkaYql

No comments