सुनील कुमार, आगरा उत्तर प्रदेश के जिला आगरा के जिला अस्पताल में शनिवार को एक अजीबो-गरीब मामले को लेकर हंगामा हो गया। भगवान लड्डू गोपाल ...

सुनील कुमार, आगरा उत्तर प्रदेश के जिला आगरा के जिला अस्पताल में शनिवार को एक अजीबो-गरीब मामले को लेकर हंगामा हो गया। भगवान लड्डू गोपाल की मूर्ति लेकर अस्पताल पहुंचे ने डॉक्टरों से कहा कि लड्डू गोपाल को गिरने की वजह से चोट आई है, उनका इलाज करिए। पहले तो डॉक्टरों ने मना कर दिया, लेकिन बात बिगड़ती देख डॉक्टरों ने इजाल शुरू किया और लड्डू गोपाल के हाथों में प्लास्टर चढ़ाया। मामला आगरा के ख्वासपुरा खेरिया मोड़ पथवारी देवी मंदिर का है। मंदिर के पुजारी लेखराज ने बताया कि सुबह पांच बजे वे लड्डू गोपाल को पूजा अर्चना करने से पहले स्नान करा रहे थे। उनके हाथ से मूर्ति गिर गई जिसकी वजह से लड्डू गोपाल को चोट लग गयी। उन्हें दर्द होने के एहसास से वे बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद पुजारी लेखराज लड्डू गोपाल को लेकर इलाज कराने के लिए गए। इलाज न करने पर किया हंगामा लड्डू गोपाल को गोद में लेकर पहुंचे पुजारी लेखराज ने इलाज करने के लिए कहा तो डॉक्टर अचरज में पड़ गए। हंगामा करने के बाद डॉक्टर ने पर्चा बनवाकर लाने के लिए कह दिया। पुजारी पर्चा बनवाने पहुंचे, लेकिन पर्चा नहीं बना। इस पर उन्होंने पंजीकरण केंद्र पर भी हंगामा कर दिया। लड्डू गोपाल को गोद में लेकर वे रोने लगे। डॉक्टरों ने उन्हें समझाया। पर्चा बनवाने के बाद लड्डू गोपाल को प्लास्टर लगाया गया जिसके बाद पुजारी उन्हें अपने साथ ले गए।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/30K4dRK
https://ift.tt/3qUBHI3
No comments