निवाड़ी खाद माफिया (Fertilizer Mafia House In Niwari) का मकान गिराने पहुंची प्रशासन की टीम चार घंटे के प्रयास के बाद खाली हाथ लौटी है। नि...
निवाड़ी खाद माफिया (Fertilizer Mafia House In Niwari) का मकान गिराने पहुंची प्रशासन की टीम चार घंटे के प्रयास के बाद खाली हाथ लौटी है। निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले नेगुवा गांव में गुरुवार की रात पृथ्वीपुर एसडीएम अंकिता जैन के नेतृत्व में एक टीम खाद माफिया के यहां मकान गिराने पहुंची थी। प्रशासन की टीम पूरी तैयारी के साथ गई थी। साथ में जेसीबी भी लेकर गई थी। गांव के रहने वाले राजेंद्र गुप्ता सहित चार अन्य स्थानों से निवाड़ी जिला प्रशासन ने 1473 बोरियां खाद की जब्त की थी। इसके बाद प्रशासन ने राजेंद्र गुप्ता का मकान गिराने का ऐलान कर दिया। गुरुवार की रात पृथ्वीपुर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस बल गांव पहुंचा। चार घंटे तक वहां ग्रामीणों का विरोध झेलता रहा। इसके बाद बिना मकान किराए वह वापस आ गया। तस्वीरों को जब आप गौर से देखेंगे तो खाद माफिया राजेंद्र गुप्ता के पिता रामनाथ एसडीएम अंकिता जैन के पैर पड़कर उन्हें मकान के कागज दिखा रहे हैं और उनसे मिन्नतें कर रहा है। वहीं, एसडीएम अंकिता जैन उसे बाहर करने की बात कह रही हैं। इसी बीच एक वीडियो और सामने आया, जिसमें एसडीएम अंकिता जैन का ड्राइवर डंडा लेकर के लोगों को धमका रहा है। वहीं, ड्राइवर से भी खाद माफिया राजेंद्र के पिता आरजू मिन्नत कर रहे हैं कि मकान को मत गिरने दीजिए। चार घंटे तक ड्रामा चलने के बाद एसडीएम और पुलिस प्रशासन वापस आ गया। मगर मकान को नहीं गिराया गया है। इस संबंध में जब पृथ्वीपुर एसडीएम अंकिता जैन से उनका पक्ष जानने के लिए दो बार कॉल किया गया लेकिन उन्होंने नंबर रिसीव नहीं किया। निवाड़ी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी कहते हैं कि खाद माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की तरफ से एफआईआर कराई गई है। अगर एसडीएम का ड्राइवर डंडा लेकर खड़ा है तो निश्चित ही एसडीएम की सुरक्षा के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि खाद माफिया का मकान गिराने एसडीएम गई थी। मैंने आपके मुंह से ही सुना है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DXpOod
https://ift.tt/3xsSWBw
No comments