विनिता कुमार, ऋषिकेश ऋषिकेश के थाना रानीपोखरी क्षेत्र के रखवाल गांव में गुरुवार उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी ...
विनिता कुमार, ऋषिकेश ऋषिकेश के थाना रानीपोखरी क्षेत्र के रखवाल गांव में गुरुवार उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी और खुद को गोली मारकर हत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रानीपोखरी थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे के करीब रानीपोखरी के रखवाल गांव निवासी पूर्व सैनिक ब्रजी कृषाली ने लाइसेंसी बंदूक से पत्नी कुसुम कृषाली और खुद को गोली मार ली। रखवाल गांव के प्रधान दीपक चंद ने बताया कि घटना के समय पूर्व सैनिक बृजी कृषाली, उनकी पत्नी कुसुम और मां और पुत्र वधू घर पर थे। मां और पुत्र वधू घर के भीतर थे, जबकि दोनों पति-पत्नी घर के आंगन में पानी गर्म कर रहे थे। पुलिस ने घर पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि सभी कमरों की तार पहले से कटे हुए थे। पूर्व सैनिक का एक पुत्र एयरफोर्स में और दूसरा पुत्र किसी कंपनी में काम करता है। पुलिस हत्या के मामलों की जांच कर रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nNKglY
https://ift.tt/3nRpmlT
No comments