Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पुलिस हिरासत में कासगंज के युवक की गई जान, मामले के तूल पकड़ने पर अब पलट गए पिता

कासगंज उत्तर प्रदेश के कासगंज ज‍िले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए एक युवक की कथित रूप से पुलिस प‍िटाई के कारण मौत हो गई। वहीं पुल‍ि...

कासगंज उत्तर प्रदेश के कासगंज ज‍िले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए एक युवक की कथित रूप से पुलिस प‍िटाई के कारण मौत हो गई। वहीं पुल‍िस का दावा है क‍ि युवक अल्‍ताफ से अपनी जैकेट के हुक में लगी डोरी से बाथरूम के नल से फांसी लगा ली। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब मृतक के पिता अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने फांसी लगाने से ही बेटे की मौत की बात करते हुए पुलिस की कार्रवाई से संतुष्टि जताई। पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत के मामले में परिजन ने पहले बेरहमी से पिटाई को मौत की वजह बताया था। वहीं अब मृतक के पिता चांद मियां ने कहा है कि पहले गुस्से में उन्होंने आरोप लगाए थे। डॉक्टरों की तरफ से जांच के बाद बेटे की आत्महत्या वाली बात सच निकली। चांद मियां ने यह भी कहा कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। ओवैसी ने खड़े किए सवाल इस मामले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और समाजवादी पार्टी ने यूपी सरकार और पुल‍िस पर हमला बोला है। ओवैसी ने सवाल क‍िया क‍ि नल में डोरी लगाकर कैसे कोई आत्‍महत्‍या कर सकता है। उन्‍होंने मामले की न्‍याय‍िक जांच की मांग करते हुए आरोपी पुल‍िस वालों की फौरन गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही कहा क‍ि युवक अल्ताफ के परिवार को मुआवजा द‍िया जाना चाह‍िए। सपा ने भी बोला हमला उधर, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में पुलिसकर्मियों के निलंबन को सिर्फ दिखावटी कार्रवाई बताते हुए प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने ट्वीट में कहा "कासगंज में पूछताछ के लिए लाए गए युवक की थाने में मौत का मामला बेहद संदेहास्पद है। लापरवाही के नाम पर कुछ पुलिसवालों का निलंबन सिर्फ़ दिखावटी कार्रवाई है। इस मामले में इंसाफ़ और बीजेपी के राज में पुलिस में विश्वास की पुनर्स्थापना के लिए न्यायिक जांच होनी ही चाहिए। यह है पूरा मामला एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि मंगलवार को एक नाबालिग हिंदू लड़की को कथित तौर पर बहला-फुसलाकर साथ ले जाने के एक मामले में पूछताछ के लिए नगला सैयद इलाके के रहने वाले अल्ताफ (22) नामक युवक को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अल्ताफ ने हवालात के अंदर बने बाथरूम में जाने की इच्छा जताई। इस पर उसे इजाजत दे दी गई, वहां उसने जैकेट के हुक में लगी डोरी से बाथरूम के नल में फंसा कर अपना गला घोंटने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि देर तक नहीं लौटने पर पुलिसकर्मी बाथरूम में गए और अल्ताफ को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3n3GrbS
https://ift.tt/3kteI2K

No comments