Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

फैमिली के साथ ताजमहल में फ्री एंट्री चाहता था असिस्टेंट कमांडेंट, मना करने पर की फोड़फोड़

आगरा आगरा में 15वीं वाहिनी पीएसी के असिस्टेंट कमांडेंट ने ताजमहल में बिना टिकट एंट्री के लिए ईस्ट गेट और फिर रॉयल गेट पर एएसआई ऑफिस में ज...

आगरा आगरा में 15वीं वाहिनी पीएसी के असिस्टेंट कमांडेंट ने ताजमहल में बिना टिकट एंट्री के लिए ईस्ट गेट और फिर रॉयल गेट पर एएसआई ऑफिस में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। मोबाइल फोन और ऑफिस में रखी मेज का कांच तोड़ने के साथ ही कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और हमले का प्रयास किया। आरोप है कि वह खुद को मथुरा के एक मंत्री का रिश्तेदार बता रहा था। शनिवार को तीन घंटे तक चले विवाद के बाद एएसआई कर्मचारियों ने थाना ताजगंज में असिस्टेंट कमांडेंट के खिलाफ तहरीर दी है। सीआईएसएफ ने भी अपने मुख्यालय को इस हंगामे की जानकारी दी है। शनिवार को काफी भीड़ के चलते ताजमहल में एंट्री को लेकर काफी मारामारी रही। आरोप है कि असिस्टेंट कमांडेंट अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ पहुंचा था। पुरातत्व विभाग के अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे यह घटनाक्रम हुआ। खुद का नाम जगजीवन शर्मा बताने वाला एक व्यक्ति ताजमहल के ईस्ट गेट से अंदर घुसने लगा। कर्मचारियों ने उन्हें रोका, लेकिन वह नहीं माना। रोकने वाले पीएसी के सिपाही के साथ उसने गाली-गलौज और अभद्रता की। इसके बाद रॉयल गेट पर जब उसे रोका गया, तो धक्का-मुक्की शुरू कर दी। कर्मचारी उसे लेकर एएसआई ऑफिस आए। इस पर उसने वहां रखी शीशे की टेबल समेत काफी सामान तोड़ दिया। उसने खुद को 15वीं वाहिनी पीएसी का असिस्टेंट कमांडेंट बताते हुए धमकाने का प्रयास किया। स्टाफ की सूचना पर पर्यटन थाने के दारोगा दयानंद शर्मा उसे साथ लेकर गए। एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि थाने में शिकायत की गई है। अब आगे की कार्रवाई पुलिस को करनी है। ताज में बिना टिकट एंट्री के लिए यह हंगामा किया गया था। ताजमहल के सीए के कार्यालय में भी उसने तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पर्यटन पुलिस उसे अपने साथ ले गई।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2YMUBoz
https://ift.tt/30ybSCB

No comments